Paytm Update: पेटीएम का नया फैसला, सेबी के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन की अध्यक्षता में ग्रुप एडवाइजरी कमिटी बनाई
Paytm Update:ये कमिटी कंपनी के बोर्ड के साथ मिलकर नियमों के सही तरीके से पालन करने के साथ रेग्यूलेटरी इश्यू को ठीक करने का काम करेगी। वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के बोर्ड ने सेबी के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन की अध्यक्षता में ग्रुप एडवाइजरी कमिटी बनाएगी।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लिया गया एक्शन
31 जनवरी 2024 को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों के जोड़ने पर रोक लगा दी थी। पेटीएम पर आरोप था कि कंपनी बैंकिंग रेग्यूलेशन को लेकर अनियमितताएं बरत रही थी। साथ ही बार बार कहे जाने के बावजूद कम्पलायंस यानि अनुपालन का अभाव था। 29 फरवरी, 2024 के बाद कोई भी कस्टमर पेटीएम वॉलेट में ना तो पैसा डिपॉजिट कर सकेगा और ना क्रेडिट ट्रांजैक्शन कर सकेगा और ना पेटीएम वॉलेट में टॉप अप कर सकेगा। कस्टमर्स के वॉलेट में जो बैलेंस रकम बचा है उसे वो खत्म होने तक इस्तेमाल कर सकता है।
पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ ये सुपवाइजरी एक्शन-शक्तिकांत दास
इससे पहले 8 फरवरी 2024 को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई पर कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ ये सुपवाइजरी एक्शन है। क्योंकि कंपनी रेग्यूलेटरी नियमों का अनुपालन नहीं कर रही थी। उन्होंने कहा कि आरबीआई हर रेग्यूलेटेड एनटिटी को अनुपालन पूरा करने के लिए पर्याप्त समय देती है। कई बार ज्यादा भी समय दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि हम जिम्मेदार रेग्यूलेटर हैं अगर नियमों का अनुपालन हो रहा होता तो हम ऐसी कार्रवाई क्यों करते? हालांकि अगले एक हफ्ते में इस पूरे मामले में कस्टमर्स में फैले भ्रम की स्थिति को खत्म करने के लिए आरबीआई एफएक्यू (FAQ) जारी करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited