एक डील से विजय शेखर शर्मा ने साधे कई निशाने, जानें Paytm को क्या मिलेंगे फायदे

Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma Big Deal: असल में इस डील के पहले पेटीएम में एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग की पेटीएम में 23.79 फीसदी हिस्सेदारी थी। जबकि विजय शेखर शर्मा के पास 9.22 फीसदी हिस्सेदारी थी। एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग चीन की कंपनी एंट ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है। जिसमें अलीबाबा की हिस्सेदारी है। ऐसे में अभी तक भले ही विजय शेखर शर्मा ने 2007 में पेटीएम की स्थापना की थी, लेकिन ओनरशिप के मामले में चाइनीज निवेशक ही भारी थे।

पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा हुए मजबूत

Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma Big Deal: पेटीएम (Paytm) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications)यानी पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहे हैं। नई डील के तहत वह एंट फाइनेंशियल (Ant Financial)की 10.30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे। इसके साथ ही विजय शेखर शर्मा की पेटीएम में 19.42 फीसदीहिस्सेदारी हो जाएगी। जो कि किसी निवेशक की सबसे बड़ी हिस्सेदारी होगी। इसके बाद पेटीएम पर चीन का दबदबा कम हो जाएगा, क्योंकि अब फाउंडर विजय शेखर शर्मा सबसे मजबूत होंगे।
संबंधित खबरें

कैसे था चीन का दबदबा

असल में इस डील के पहले पेटीएम में एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग की पेटीएम में 23.79 फीसदी हिस्सेदारी थी। जबकि विजय शेखर शर्मा के पास 9.22 फीसदी हिस्सेदारी थी। एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग चीन की कंपनी एंट ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है। जिसमें अलीबाबा की हिस्सेदारी है। ऐसे में अभी तक भले ही विजय शेखर शर्मा ने 2007 में पेटीएम की स्थापना की थी, लेकिन ओनरशिप के मामले में चाइनीज निवेशक ही भारी थे। नई डील के बाद शर्मा की ओनरशिप मजबूत हो गई है। इसके पहले सॉफ्टबैंक की सहयोगी कंपनी SVF India Holdings (Cayman) Ltd ने भी पेटीएम से इसी साल 2.07 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी।
संबंधित खबरें

विजय शेखर शर्मा को ये फायदा

संबंधित खबरें
End Of Feed