Vijay Shekhar Sharma: पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने की ई-कॉमर्स में एंट्री ! लॉन्च किया नया शॉपिंग ऐप
Vijay Shekhar Sharma: पाई प्लेटफॉर्म ने ओएनडीसी पर बिट्सिला नामक बेंगलुरु स्थित सेलर-साइड प्लेटफॉर्म को खरीद लिया। इस कदम के जरिए कंपनी इस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहती है।
विजय शेखर शर्मा का नया दांव
- पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का नया कदम
- शर्मा ने की ई-कॉमर्स में एंट्री
- लॉन्च किया नया शॉपिंग ऐप
ये भी पढ़ें -
क्या है कंपनी की प्लानिंग
टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाई प्लेटफॉर्म ने ओएनडीसी पर बिट्सिला नामक बेंगलुरु स्थित सेलर-साइड प्लेटफॉर्म को खरीद लिया। इस कदम के जरिए कंपनी इस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहती है।
1.18 करोड़ यूजर्स ने की शॉपिंग
एक इंडस्ट्री इवेंट में बोलते हुए, विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम के महत्वाकांक्षी ई-कॉमर्स टार्गेट पर जोर दिया। उन्होंने 2025 के अंत तक ओएनडीसी पर कम से कम 10 मिलियन व्यापारियों को शामिल करने की योजना की घोषणा की, जिससे ओएनडीसी को ई-कॉमर्स सेगमेंट में एक बड़ी कंपनी के रूप में स्थापित किया जा सके।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1.18 करोड़ यूजर्स पहले ही पेटीएम के जरिए ओएनडीसी से खरीदारी कर चुके हैं।
पेटीएम का ई-कॉमर्स सफर
पहले पेटीएम मॉल के नाम से संचालित होने वाली पेटीएम की ई-कॉमर्स यूनिट ने 2018 में अलीबाबा और सॉफ्टबैंक से निवेश हासिल किया था। हालाँकि, अलीबाबा ने 2022 में काफी कम वैल्यूएशन पर अपनी हिस्सेदारी बेच दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited