कभी Jio ने बढ़ाया था मदद का हाथ, अब मुकेश अंबानी से इस अरबपति की सीधी टक्कर

Paytm-Jio Financial Competition: जियो फाइनेंशियल डिजिटल लेंडिंग (डिजिल तरीके से लोन देना) सेगमेंट में अपना बेस बढ़ाएगी। पिछले साल रिलायंस ने कहा था कि यह अपनी रिलायंस स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट्स को अलग करेगी और इसे Jio Financial Services नाम दिया जाएगा।

डिजिटल लेंडिंग सेगमेंट में टक्कर

मुख्य बातें
  • जियो फाइनेंशियल का होगा पेटीएम से मुकाबला
  • डिजिटल लेंडिंग सेगमेंट में होगी टक्कर
  • कभी जियो ने बढ़ाया था मदद का हाथ
Paytm-Jio Financial Competition: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के मुताबिक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) को अलग करने के लिए जरूरी एप्रूवल लिए जा रहे हैं। अंबानी के अनुसार जियो फाइनेंशियल भारत में फाइनेंशियल इनक्लूजन को बढ़ाने में मदद करेगी। फाइनेंशियल इनक्लूजन यानी उन लोगों को बैंकिंग सर्विसेज के दायरे में लाना, जो अभी तक इन सेवाओं से दूर हैं। जियो फाइनेंशियल की टक्कर पेटीएम (Paytm) से मानी जा रही है, जिसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) को एक समय रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मदद ऑफर की थी। कैसे हो सकती है जियो फाइनेंशियल और पेटीएम की टक्कर और क्यों जियो ने बढ़ाया था मदद का हाथ, आगे जानिए।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पेटीएम के नतीजे

पेटीएम ने जून तिमाही में 2,341 करोड़ रु की इनकम हासिल की, जो पिछले साल की समान तिमाही से 39.4% अधिक रही। वहीं इसका घाटा पिछली साल की समान तिमाही में 645 करोड़ रु से 45 फीसदी कम होकर 358 करोड़ रु रह गया।
संबंधित खबरें
End Of Feed