Paytm Q4 results: Paytm का घाटा बढ़ा, शेयर में 1.5% की गिरावट, दुनिया भर के सबसे बेकार स्टॉक्स में शामिल

Paytm Q4 results, Paytm Share Price Fall: कमजोर नतीजों के बीच पेटीएम का शेयर करीब 1.5 फीसदी गिरा है। बीएसई पर पेटीएम का शेयर 351.70 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 356 रु पर खुला। करीब पौने 11 बजे ये 5.15 रु या 1.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 346.55 रु पर है।

पेटीएम के शेयर में आई गिरावट

मुख्य बातें
  • Paytm का घाटा बढ़ा
  • शेयर में 1.5% की गिरावट
  • दुनिया के सबसे खराब शेयरों में शामिल

Paytm Q4 results, Paytm Share Price Fall: वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm) ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 549.60 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर तिमाही में 219.80 करोड़ रुपये और पिछले साल की मार्च तिमाही में 168.90 करोड़ रुपये था। वहीं पिछले साल की मार्च तिमाही में 2,334.50 करोड़ रुपये की तुलना में इसका रेवेन्यू साल दर साल 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,267.10 करोड़ रुपये रहा। पेटीएम के मुताबिक यूपीआई और पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे प्रतिबंध के कारण इसके मार्च तिमाही के नतीजे प्रभावित हुए हैं। इस बीच कंपनी का शेयर कमजोर हुआ है।
ये भी पढ़ें -

पेटीएम शेयर में 1.5 फीसदी की गिरावट (Paytm Share Fall 1.5% After Q4 results)

कमजोर नतीजों के बीच पेटीएम का शेयर करीब 1.5 फीसदी गिरा है। बीएसई पर पेटीएम का शेयर 351.70 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 356 रु पर खुला। करीब पौने 11 बजे ये 5.15 रु या 1.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 346.55 रु पर है।
End Of Feed