Paytm Crisis Update: थर्ड पार्टी ऐप बनेगी पेटीएम ! जानें यूजर्स पर क्या पड़ेगा असर

Paytm May Switch To Third-Party App: पेटीएम संकट में है और इसकी पैरेंट कंपनी यूजर्स की सुविधा सुनिश्चित करना चाहती है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ इस मामले पर चर्चा शुरू हो गई है।

पेटीएम थर्ड-पार्टी ऐप पर स्विच कर सकती है

मुख्य बातें
  • थर्ड पार्टी ऐप बनेगी पेटीएम
  • यूजर्स का बदलेगा वर्चुअल पेमेंट एडरेस
  • यूपीआई एक्टिव रखने के लिए उठा सकती है ये कदम
Paytm May Switch To Third-Party App: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम की पैरेंट वन97 कम्युनिकेशंस थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप (टीपीएपी) रूट पर फोकस कर रही है, ताकि इसके यूजर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) एक्टिव रहे। पेटीएम संकट में है और इसकी पैरेंट कंपनी यूजर्स की सुविधा सुनिश्चित करना चाहती है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ इस मामले पर चर्चा शुरू हो गई है। बता दें कि एनपीसीआई देश में यूपीआई इकोसिस्टम चलाती है। फिलहाल यूपीआई पेमेंट करने के लिए पेटीएम का उपयोग करने वालों के वर्चुअल पेमेंट एडरेस (वीपीए) @paytm पर खत्म होते हैं।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed