Paytm: RBI की सख्ती से पेटीएम को होगा 500 करोड़ का नुकसान,जानें कंपनी का क्या है प्लान

Paytm Ban: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को अपने आदेश में कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं कर सकेंगे।

पेटीएम पर बैन

Paytm Ban: पेटीएम पेमेंट्स बैंक की करीब सभी सेवाएं 29 फरवरी के बाद बंद करने के आरबीआई के आदेश से कंपनी के वार्षिक ऑपरेशनल प्रॉफिट पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ने की आशंका है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि वह जल्द ही प्रॉफिट के रास्ते पर आ जाएगी। कंपनी के अनुसार हम पूरी तरह से अन्य बैंक साझेदारों की ओर बढ़ेंगे। भविष्य में ओसीएल केवल अन्य बैंकों के साथ काम करेगा, पीपीबीएल के साथ वह काम नहीं करेगा। इसके पहले आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के 'नोडल खातों' को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द बंद कर दिया जाना चाहिए।

संबंधित खबरें

आरबीआई की सख्ती से क्या बदला

संबंधित खबरें

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को अपने आदेश में कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं कर सकेंगे। यह फैसला व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरकी अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। इन रिपोर्ट में भुगतान बैंक में लगातार नियमों के गैर-अनुपालन और सामग्री पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंताएं सामने आईं हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed