Paytm Share: पेटीएम के शेयरों में 5 फीसदी तक गिरावट, इस्तीफे का असर
Paytm Share: कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद शेयरों में गिरावट आई।बीएसई पर फिनटेक कंपनी के शेयर 4.99 प्रतिशत गिरकर 351.70 रुपये पर आ गया।

पेटीएम शेयर प्राइस
Paytm (One97 Communication)Share:वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में सोमवार को पांच प्रतिशत की गिरावट आई। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है। कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद शेयरों में गिरावट आई।बीएसई पर फिनटेक कंपनी के शेयर 4.99 प्रतिशत गिरकर 351.70 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह पांच प्रतिशत गिरकर 351.40 रुपये पर आ गया। गुप्ता 31 मई के बाद कंपनी से अलग हो जाएंगे। जनवरी में आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके तहत पेमेंट बैंक डिपॉजिट नहीं ले सकता है। इसके अलावा उसके वॉलेट, FASTag, एनसीएमसी कार्ड में क्रेडिट लेन-देन या टॉपअप आदि पर भी रोक लगा दी गई ती।
पेटीएम में लगी है इस्तीफों की झड़ी
पिछले महीने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने भी व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने कहा था कि उनका इस्तीफा 26 जून से प्रभावी होगा। इसी तरह फरवरी में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने नॉन-एग्जेक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड मेंबर के पद से इस्तीफा दे दिया था। विजय शेखर शर्मा ही पेटीएम के फाउंडर भी हैं। शर्मा की पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड का 5 पांच स्वतंत्र निदेशकों के साथ पुनर्गठन किया गया है। इसके बोर्ड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल को बोर्ड में शामिल किया है।
कस्टमर की संख्या घटी
पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने मार्च में प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट बिजनेस में 74 लाख फंड ट्रांसफर ट्रांजेक्शन दर्ज की, जो दिसंबर 2023 में रही 2.07 करोड़ ट्रांजेक्शन से 64% कम है। सामानों और सेवाओं के लिए वॉलेट के इस्तेमाल के मामले में लेनदेन 24.7 करोड़ से घटकर 6.6 करोड़ रह गई।पेटीएम पेमेंट्स बैंक के वॉलेट सितंबर 2023 में 60.7 करोड़ थे, जो मार्च 2024 में घटकर 59.7 करोड़ रह गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Bank Holiday Today: इस राज्य में शुक्रवार 16 मई 2025 को बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों दी छुट्टी

Gold-Silver Price Today 16 May 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी भाव, जानें अपने शहर के रेट

Gold-Silver Price Today 15 May 2025: सोना गिरा धड़ाम, 93000 के नीचे आए रेट, चांदी भी हुई सस्ती, जानें अपने शहर के रेट

Stock Market Closing: US-भारत ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान से शेयर बाजार में तूफानी तेजी, निफ्टी 25,000 के ऊपर हुआ बंद

आईटीसी होटल्स का मार्च तिमाही मुनाफा 19% बढ़कर ₹257.85 करोड़ पर पहुँचा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited