Paytm Layoff: पेटीएम ने छंटनी की खबरों को किया खारिज, अप्रेजल की कर रही तैयारी

Paytm Layoff: पेटीएम इस समय अपनी एनुअल अप्रेजल प्रोसेस में लगी हुई है, जो एक नियमित प्रेक्टिस है जिसका मकसद टीम के प्रदर्शन का आकलन करना और उसे बेहतर करने के लिए कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाना है। एनुअल अप्रेजल प्रोसेस सभी उद्योगों में होती है।

पेटीएम नहीं करेगी छंटनी

मुख्य बातें
  • पेटीएम नहीं करेगी छंटनी
  • छंटनी की रिपोर्ट्स को बताया गलत
  • कंपनी कर रही अप्रेजल की तैयारी
Paytm Layoff: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने छंटनी की खबरों को खारिज कर दिया है। हालिया अटकलों पर विराम लगाते हुए पेटीएम ने कहा है कि इसकी छँटनी की कोई योजना नहीं है। पेटीएम ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि ये स्पेसिफिक बिजनेस सेगमेंट्स में अपनी 25-50 प्रतिशत वर्कफोर्स को निकाल सकती है। साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि इसके सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण शर्मा ने 23 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि शर्मा अपने प्रोफेशनल सफर के अगले फेज में अवसरों के लिए पद छोड़ रहे हैं। पेटीएम में शामिल होने से पहले, शर्मा ने भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र को कवर करते हुए Google में लीडरशिप की भूमिकाओं में नौ साल काम किया है।
ये भी पढ़ें -

सैलरी बढ़ाने की प्रोसेस में है पेटीएम

पेटीएम इस समय अपनी एनुअल अप्रेजल प्रोसेस में लगी हुई है, जो एक नियमित प्रेक्टिस है जिसका मकसद टीम के प्रदर्शन का आकलन करना और उसे बेहतर करने के लिए कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाना है। एनुअल अप्रेजल प्रोसेस सभी उद्योगों में होती है।
End Of Feed