Paytm Payment Bank Crisis: पेटीएम ने एक्सिस बैंक के साथ की पार्टनरशिप, मर्चेंट पेमेंट सेटलमेंट के लिए कंपनी ने उठाया कदम

Paytm Payment Bank Crisis: कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने नोडल अकाउंट को एक एस्क्रो अकाउंट के माध्यम से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है। RBI ने आज पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विस की डेडलाइन को 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है।

Paytm, Axis Bank

Paytm Payment Bank Crisis: मुश्किल दौर से गुजर रही है फिनटेक कंपनी पेटीएम ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। पेटीएम ने कहा है कि मर्चेंट के पेमेंट के सेटलमेंट के लिए उसने एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने नोडल अकाउंट को एक एस्क्रो अकाउंट के माध्यम से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है।

कैसे होगा मर्चेंट का पेमेंट सेटलमेंट

वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर करने से पहले की तरह बिना किसी रुकावट के मर्चेंट पेमेंट सुनिश्चित होगा। वन 97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन अपने सभी मर्चेंट पार्टनर के लिए बिना किसी रुकावट के काम करना जारी रखेंगे। आरबीआई ने इस बात की पुष्टि की है कि पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीन 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करती रहेगी।

End Of Feed