Paytm: Paytm Payments Bank की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल का इस्तीफा, जानें क्या है वजह

Paytm Payments Bank Director Manju Aggarwal Resigns: कई मामलों में 1,0000 ग्राहकों के खाते में एक ही पैन नंबर लिंक किया गया था। इसके अलावा, कई ट्रांजैक्शंस की वैल्यू करोड़ों रुपये में थी, रेगुलेटरी सीमाओं से काफी ज्यादा थी। इससे मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर चिंताएं पैदा हो गई थीं।

Paytm Payments Bank: पेटीएम बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इसके पहले वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुकी हैं। वह मई 2021 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में जुड़ी थीं।

रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई तरह की रोक लगाने का ऐलान किया था, जिनमें 29 फरवरी के बाद फ्रेश डिपॉजिट और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर भी रोक लगाई गई थी। रेगुलेटर को बैंक की केवाईसी (KYC) प्रोसेस में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी जांच में पाया कि कई मामलों में 1,0000 ग्राहकों के खाते में एक ही पैन नंबर लिंक किया गया था। इसके अलावा, कई ट्रांजैक्शंस की वैल्यू करोड़ों रुपये में थी, रेगुलेटरी सीमाओं से काफी ज्यादा थी। इससे मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर चिंताएं पैदा हो गई थीं।

End Of Feed