FIU Penalty on Paytm: Paytm पेमेंट बैंक को लगा एक और झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगी 5.49 करोड़ रुपये की पेनल्टी

FIU Penalty on Paytm Bank: दिन प्रतिदिन Paytm के लिए मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। हाल ही में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट इंडिया (FIU-IND) ने Paytm पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपयों की पेनल्टी लगा दी है। Paytm पेमेंट्स बैंक पर यह पेनल्टी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) का उल्लंघन करने के चलते लगाई गई है।

Paytm Payments Bank Faces Penalty

Paytm पेमेंट बैंक पर लगाई गई 5.49 करोड़ रुपयों की पेनल्टी

Paytm Payments Bank Faces Penalty: Paytm पेमेंट्स बैंक के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। एक के बाद एक कंपनी पर कई मामलों के तहत कार्यवाही की जा रही है। अब हाल ही में भारतीय फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU-IND) ने Paytm पेमेंट बैंक पर 5.49 करोड़ रुपयों की पेनल्टी लगाई है। कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने के संदर्भ में ही फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा यह सख्त फैसला लिया गया है।

ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल Paytm?टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक रूप से बयान जारी करते हुए केंद्र सरकार ने बताया है कि फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट को Paytm के संबंध में विभिन्न संस्थाओं से जानकारी मिली थी। जानकारी में Paytm पेमेंट्स बैंक से संबंधित कुछ संस्थाओं के गैर-कानूनी कामों और ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल होने की बात कही गई थी। इसी जानकारी के आधार पर फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट Paytm की जांच कर रही थी। जांच के दौरान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट से संबंधित नियमों के उल्लंघन का पता चला और Paytm पेमेंट बैंक पर 5.49 करोड़ रुपयों की पेनल्टी लगाई गई।

यह भी पढ़ें: NPS Vs Mutual Funds: कौन से तरीके में इन्वेस्ट करना रहेगा बेहतर

मामले पर आया Paytm का बयानइस मामले पर Paytm पेमेंट्स बैंक के प्रवक्ता का बयान भी सामने आ रहा है। Paytm पेमेंट बैंक(Paytm Payment Bank) के प्रवक्ता ने बातचीत के दौरान कहा कि कंपनी के जिस विंग पर यह पेनल्टी लगाई गई है, उसे दो साल पहले ही बंद किया चुका है। साथ ही Paytm के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कंपनी ने अपने मोनिटरिंग सिस्टम को पहले से बेहतर कर लिया है और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट के रिपोर्टिंग मैकेनिज्म में भी सुधार किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited