Paytm Q3 Results: पेटीएम का घाटा घटा, लेकिन रेवेन्यू में 36% गिरावट; शेयर में 2.5% की गिरावट
Paytm Q3 Results Annoucement, Share price drops: पेटीएम का Q3FY25 में शुद्ध घाटा 208 करोड़ रुपये पर आ गया, लेकिन रेवेन्यू 36% घटकर 1,828 करोड़ रुपये रह गया। जानें शेयर प्राइस और प्रदर्शन का विश्लेषण।
पेटीएम का घाटा घटा।
Paytm Q3 Results Annoucement, Share price drops: फिनटेक कंपनी पेटीएम ने 20 जनवरी को अपनी दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी किए। कंपनी का शुद्ध घाटा एक साल पहले की समान तिमाही के 220 करोड़ रुपये से घटकर 208 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, कंपनी का राजस्व Q3FY25 में 36% घटकर 1,828 करोड़ रुपये पर आ गया, जो Q3FY24 में 2,850 करोड़ रुपये था।
डिजिटल भुगतान व्यवसाय में सुधार
पेटीएम ने अपनी भुगतान बैंक इकाई के बंद होने के प्रभाव से उबरने की सूचना दी। कंपनी ने कहा कि असाधारण मदों से पहले अनुक्रमिक घाटा भी कम हुआ है। इसका डिजिटल भुगतान व्यवसाय मजबूत बना हुआ है, जो घाटा कम करने में सहायक रहा।
राजस्व में गिरावट के कारण
पेटीएम के राजस्व में गिरावट का मुख्य कारण इसके कुछ व्यवसायों से आने वाली कम आय बताया गया है। कंपनी को अपने डिजिटल भुगतान व्यवसाय में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उसने घाटे को नियंत्रित करने में प्रगति की है।
शेयर प्राइस में गिरावट
20 जनवरी को सुबह 10:40 बजे बीएसई पर पेटीएम के शेयर 2.5% गिरकर 880 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह गिरावट निवेशकों की चिंता को दर्शाती है, जो राजस्व में बड़ी गिरावट के बाद देखी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited