Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर में लगा अपर सर्किट, 5 दिन में 14 फीसदी की मजबूती

Paytm Share Price Hits Upper Circuit: बीते 5 दिन में देखें तो पेटीएम के शेयर में 14 फीसदी की तेजी आई है। मगर आरबीआई के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाने के बाद पेटीएम (One 97 Communications Ltd) के शेयर में 43.08 फीसदी की गिरावट आई है।

अपर सर्किट पर पहुंचा पेटीएम का शेयर

मुख्य बातें
  • पेटीएम का शेयर चढ़ा
  • छुआ 5 फीसदी अपर सर्किट
  • 5 दिन में दिया है 14% रिटर्न

Paytm Share Price Hits Upper Circuit: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को पेटीएम के शेयर में फिर से अपर सर्किट लग गया है। कंपनी का शेयर 407.75 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 420 रु पर खुलकर शुरुआती कारोबार में ही 428.10 रु पर पहुंच गया। करीब साढ़े 9 बजे भी पेटीएम का शेयर 20.35 रु या 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 428.10 रु पर ही है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड, पेटीएम की पैरेंट कंपनी, के थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) बनने की रिक्वेस्ट पर गौर करने को कहा है। इससे पेटीएम इंटीग्रेटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए पेमेंट प्रॉसेस जारी रख सकेगा।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed