होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Paytm Share Price: Paytm के शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा 5% अपर सर्किट, 2 दिन में 10% चढ़ा

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लग गया है। पेटीएम के शेयर में बुधवार के बाद गुरुवार को भी 5 फीसदी अपर सर्किट लगा है।

Paytm Share PricePaytm Share PricePaytm Share Price

Paytm के शेयर में लगा अपर सर्किट

मुख्य बातें
  • Paytm में लगा अपर सर्किट
  • 5 फीसदी चढ़ा शेयर
  • लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट

Paytm Share Price: पेटीएम (One 97 Communications Ltd) के शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लग गया है। पेटीएम के शेयर में बुधवार के बाद गुरुवार को भी 5 फीसदी अपर सर्किट लगा है। इससे ये शेयर दो दिनों में 10 फीसदी मजबूत हो गया है। गुरुवार को कंपनी का शेयर 359.55 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 17.95 रु या 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 377.50 रु पर खुला। करीब ढाई बजे भी ये 377.5 रु पर ही बरकरार है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 24,001.17 करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

अडानी ग्रुप की डील से इनकार

बुधवार को पेटीएम ने अडानी ग्रुप के साथ डील की रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था। पेटीएम ने कहा था कि ऐसी रिपोर्ट्स अटकलबाजी हैं और कंपनी इस संबंध में किसी भी चर्चा (अडानी ग्रुप के पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत) में शामिल नहीं है।

End Of Feed