Paytm Share Price Today: पतझड़ बना पेटीएम का शेयर, लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी की भारी गिरावट

Paytm Share Price Today: ​पेटीएम के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पेटीएम के स्टॉक आज 52 वीक के नए लो लेवल पर पहुंच गए हैं। रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद पेटीएम के शेयर टूटकर बिखर गए हैं।

Paytm Stock

Paytm Stock

Paytm Share Price Today: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक्शन के बाद फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) के शेयरों में गिरावट थम नहीं रही है। लगातार दूसरे दिन पेटीएम के शेयरों में 20 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। शेयर बाजार के ओपन होते ही पेटीएम के शेयर टूटकर बिखर गए और अपने 52 वीक नए लो लेवल पर पहुंच गए।

शुक्रवार को बीएसई पर पेटीएम शेयर की कीमत 608.80 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 20 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट 487.05 पर खुले। इससे पहले पेटीएम के शेयर का 52 वीक का लो लेवल 515.25 रुपये था।

रिजर्व बैंक का एक्शन

रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कहा है कि 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में कोई और जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप की अनुमति नहीं दी जाएगी। 11 मार्च, 2022 को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहकों को तुरंत शामिल करने से रोकने का निर्देश दिया था।

परेशनल प्रॉफिट पर असर की आशंका

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की करीब सभी सर्विस 29 फरवरी के बाद बंद करने के आरबीआई के आदेश से कंपनी के वार्षिक ऑपरेशनल प्रॉफिट पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ने की आशंका है। यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरकी अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। इन रिपोर्ट में पेमेंट बैंक में लगातार नियमों के गैर-अनुपालन और सामग्री पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंताएं सामने आईं हैं।

पेटीएम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस कदम से कंपनी की वार्षिक कर पूर्व आय पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ने की आशंका है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि वह अपनी लाभप्रदता में सुधार के पथ पर आगे बढ़ती रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited