Paytm News: अब पेटीएम में नहीं लगेगा 20 फीसदी का लोअर सर्किट, जानें BSE की नई लिमिट

Paytm News: पेटीएम का शेयर 760 रुपये के भाव से 487 रुपये तक आ चुका है। पेटीएम के शेयर में 20-20 फीसदी का लोअर सर्किट देखने को मिला जिसके कारण शेयर प्राइज में दो सेशन के भीतर ही 270 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई।

Paytm News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद से ही पेटीएम के शेयर (Paytm Share Price) में लोअर सर्किट लग रहा है। पेटीएम के शेयर में लगातार दो सेशन में 20-20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। इसे देखते हुए पेटीएम के शेयर की डेली लिमिट में स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने पेटीएम शेयर की डेली लिमिट को अब 10 फीसदी कर दिया है, पहले यह 20 फीसदी था।

पेटीएम का शेयर 760 रुपये के भाव से 487 रुपये तक आ चुका है। पेटीएम के शेयर में 20-20 फीसदी का लोअर सर्किट देखने को मिला जिसके कारण शेयर प्राइज में दो सेशन के भीतर ही 270 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई। अब बीएसई की तरफ से शेयर के डेली लिमिट को 20 फीसदी से हटाकर 10 फीसदी कर दी गई है।

End Of Feed