होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Paytm Share Price Target: ऑल-टाइम लो से तीन गुना हुआ Paytm का शेयर, छू सकता है 1000 का लेवल

Paytm Share Price Target 2025: यूबीएस सिक्योरिटीज ने रेगुलेटरी इश्यू से निपटने के बाद स्टॉक की तेजी के मद्देनजर पेटीएम के लिए अपने टार्गेट प्राइस को बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है, जो इसके पिछले अनुमान से दोगुना से भी अधिक है।

Paytm Share Price Target 2025Paytm Share Price Target 2025Paytm Share Price Target 2025

पेटीएम ऑल-टाइम लो से हुआ 3 गुना

मुख्य बातें
  • पेटीएम के शेयर बढ़ा
  • ऑल-टाइम लो से हुआ 3 गुना
  • अब छू सकता है 1000 का लेवल

Paytm Share Price Target 2025: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में इस साल की शुरुआत में बड़ा झटका लगने के बाद तेजी से सुधार हुआ है। इस कंपनी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसके पेमेंट बैंक को डिपॉजिट स्वीकार करने और यूपीआई पेमेंट एक्सेस करने जैसी सेवाएं देने से रोक दिया था। 9 मई 2024 को 310 रुपये के अपने ऑल-टाइम लो से पेटीएम का शेयर अब लगभग तीन गुना बढ़ गया है, 27 नवंबर तक इसमें 196.4% की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार, 25 नवंबर को पेटीएम ने 939 रुपये प्रति शेयर के स्तर को छुआ, जो इसका 14 महीने का उच्चतम स्तर है। 27 नवंबर को, शेयर एनएसई पर 3.65% बढ़कर 918.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। जबकि 28 नवंबर को ये BSE पर 8.85 रु या 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 927.5 रु पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें -

1000 रु तक जा सकता है शेयर

यूबीएस सिक्योरिटीज ने रेगुलेटरी इश्यू से निपटने के बाद स्टॉक की तेजी के मद्देनजर पेटीएम के लिए अपने टार्गेट प्राइस को बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है, जो इसके पिछले अनुमान से दोगुना से भी अधिक है।

End Of Feed