Paytm Share Price Target: ऑल-टाइम लो से तीन गुना हुआ Paytm का शेयर, छू सकता है 1000 का लेवल
Paytm Share Price Target 2025: यूबीएस सिक्योरिटीज ने रेगुलेटरी इश्यू से निपटने के बाद स्टॉक की तेजी के मद्देनजर पेटीएम के लिए अपने टार्गेट प्राइस को बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है, जो इसके पिछले अनुमान से दोगुना से भी अधिक है।
पेटीएम ऑल-टाइम लो से हुआ 3 गुना
मुख्य बातें
- पेटीएम के शेयर बढ़ा
- ऑल-टाइम लो से हुआ 3 गुना
- अब छू सकता है 1000 का लेवल
Paytm Share Price Target 2025: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में इस साल की शुरुआत में बड़ा झटका लगने के बाद तेजी से सुधार हुआ है। इस कंपनी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसके पेमेंट बैंक को डिपॉजिट स्वीकार करने और यूपीआई पेमेंट एक्सेस करने जैसी सेवाएं देने से रोक दिया था। 9 मई 2024 को 310 रुपये के अपने ऑल-टाइम लो से पेटीएम का शेयर अब लगभग तीन गुना बढ़ गया है, 27 नवंबर तक इसमें 196.4% की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार, 25 नवंबर को पेटीएम ने 939 रुपये प्रति शेयर के स्तर को छुआ, जो इसका 14 महीने का उच्चतम स्तर है। 27 नवंबर को, शेयर एनएसई पर 3.65% बढ़कर 918.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। जबकि 28 नवंबर को ये BSE पर 8.85 रु या 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 927.5 रु पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें -
1000 रु तक जा सकता है शेयर
यूबीएस सिक्योरिटीज ने रेगुलेटरी इश्यू से निपटने के बाद स्टॉक की तेजी के मद्देनजर पेटीएम के लिए अपने टार्गेट प्राइस को बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है, जो इसके पिछले अनुमान से दोगुना से भी अधिक है।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि नया टार्गेट पेटीएम की ग्रोथ संभावनाओं में महत्वपूर्ण सुधार और अधिक आशावादी आउटलुक को दर्शाता है। यूबीएस को यह भी उम्मीद है कि पेटीएम वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही तक एडजस्टेड EBITDA ब्रेकईवन तक पहुंच जाएगा।
कैसा दिख रहा फ्यूचर
भविष्य को देखते हुए, यूबीएस को लगता है कि पेटीएम की वृद्धि का अगला फेज हाई रेवेन्यू से आएगा। नतीजतन, यूबीएस को उम्मीद है कि पेटीएम का वित्त वर्ष 26 का रेवेन्यू वित्त वर्ष 24 में देखे गए स्तरों से मेल खाएगा।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited