Paytm Share Price: विजय शेखर शर्मा ने छोड़ा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन का पद, शेयर में 2.3 फीसदी की मजबूती
Paytm Share Price: मंगलवार को पेटीएम का शेयर फोकस में रहेगा। दरअसल पेटीएम ने जानकारी दी है कि इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इसकी एसोसिएट यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 2.3 फीसदी की मजबूती दिख रही है।
पेटीएम का शेयर फोकस में रहेगा
मुख्य बातें
- पेटीएम के शेयर पर रहेगा फोकस
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से बाहर हुए विजय शेखर शर्मा
- कुछ अन्य लोगों को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में मिली जगह
Paytm Share Price: मंगलवार को पेटीएम का शेयर फोकस में है। दरअसल पेटीएम ने जानकारी दी है कि इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इसकी एसोसिएट यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के अनुसार इसने पेटीएम पेमेंट्स बैंक बोर्ड से अपना नॉमिनी वापस ले लिया है और विजय शेखर शर्मा ने बोर्ड के पुनर्गठन के लिए पार्ट टाइम नॉन-एग्जेक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड मेंबर का अपना पद छोड़ दिया है। इस खबर के बीच पेटीएम के शेयर में 2.3 फीसदी की तेजी दिख रही है। वहीं कुछ अन्य लोगों को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में जगह मिली है।
ये भी पढ़ें -
इन लोगों को मिली जगह
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व चीफ एग्जेक्यूटिव अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल स्वतंत्र निदेशक के रूप में पेटीएम पेमेंट्स बैन के बोर्ड में शामिल हुए हैं।
इनके अलावा इसके बोर्ड में पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व चीफ एग्जेक्यूटिव अरविंद कुमार जैन स्वतंत्र निदेशक और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला शामिल हैं।
15 मार्च के बाद क्या होगा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई बड़े बिजनेस प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे इसे 15 मार्च के बाद नए डिपॉजिट स्वीकार करने और क्रेडिट लेनदेन से रोक दिया गया है।
आरबीआई ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) को पेटीएम यूपीआई ऐप को चालू रखने के लिए वन 97 कम्युनिकेशन द्वारा यूपीआई चैनल के लिए थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) बनने की रिक्वेस्ट पर गौर करने को कहा है।
कितने पर बंद हुआ पेटीएम का शेयर
सोमवार को बीएसई पर पेटीएम का शेयर 20.35 रु या 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 428.10 रु पर बंद हुआ। हाल के कुछ दिनों में ये 318.05 रु तक गिरा है, जो इसका आज तक का सबसे निचला स्तर भी रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited