Paytm Share Price: पेटीएम का शेयर 20 फीसदी गिरा, जानें क्या है वजह

Paytm Share Price: कंपनी ने अपनी एनालिस्ट मीटिंग में छोटे साइज के पोस्टपेड लोन घटाने और बड़े साइज के पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन बढ़ाने के प्लान की घोषणा की। कंपनी का यह फैसला ब्रोकरेजेस को पसंद नहीं आया।

एनालिस्ट मीटिंग के फैसले के बाद दिखा असर।

Paytm Share Price: छोटे पोस्टपेड लोन कम करने के प्लान से पेटीएम (Paytm) के शेयरों पर जोरदार असर पड़ा है। 7 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में ही पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Conmmunications) के शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह लोअर प्राइस बैंड को टच कर गया। कंपनी ने अपनी एनालिस्ट मीटिंग में छोटे साइज के पोस्टपेड लोन घटाने और बड़े साइज के पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन बढ़ाने के प्लान की घोषणा की। कंपनी का यह फैसला ब्रोकरेजेस को पसंद नहीं आया, उन्होंने कंपनी के लिए रेवेन्यू अनुमान को कम कर दिया। साथ ही स्टॉक के लिए टार्गेट प्राइस भी घटा दिया। इसके बाद 7 दिसंबर को सुबह पेटीएम का शेयर गिरावट के साथ बीएसई पर 744.95 रुपये और एनएसई पर 728.85 रुपये पर खुला। खुलते ही इसमें 20 प्रतिशत की गिरावट देखी और बीएसई और एनएसई, दोनों ही इंडेक्स पर लोअर प्राइस बैंड क्रमश: 650.65 रुपये और 650.45 रुपये को टच कर गया।

संबंधित खबरें

खबर लिखने तक (सुबह 10:50 पर) पेटीएम के शेयर में 17.15 फीसदी की गिरावट थी। यह 673.65 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था।

संबंधित खबरें

पोस्टपेड लोन पर टेक रेट कम

संबंधित खबरें
End Of Feed