Paytm Vijay Shekhar Sharma: RBI एक्शन बाद पेटीएम फाउंडर को मिला सबक, विजय बोले अब करना है ये काम
Paytm Vijay Shekhar Sharma on RBI Action: विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पर आरबीआई के एक्शन पर कहा कि इस मामले में जो सबसे बड़े चीज उन्होंने सीखी, वह यह है कि कई बार टीम के लोग और सलाहकार इसे सही तरीके से समझा नहीं पाते हैं। ऐसे में यह अहम हो जाता है कि आप खुद इसे देखें, न कि किसी टीम के साथी या सलाहकार को सुझाव दें कि क्या होना चाहिए।

पेटीएम फाउंडर को मिला सबक
Paytm Vijay Shekhar Sharma:फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नियामकीय कार्रवाई के बाद मंगलवार को पहली बार किसी पब्लिक प्लेटफॉरम पर नजर आए।इस दौरान शर्मा ने नियामकीय भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया और कंपनी को एशिया का लीडर बनाने की बात कही है।जापान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि किसी तरह की अस्पष्ट स्थिति कारोबार में दबाव लेकर आती है।
विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पर आरबीआई के एक्शन पर कहा: यह सीखने की जरूरत
शर्मा ने पेटीएम पर आरबीआई के एक्शन पर कहा कि इस मामले में जो सबसे बड़े चीज उन्होंने सीखी, वह यह है कि कई बार टीम के लोग और सलाहकार इसे सही तरीके से समझा नहीं पाते हैं। ऐसे में यह अहम हो जाता है कि आप खुद इसे देखें, न कि किसी टीम के साथी या सलाहकार को सुझाव दें कि क्या होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चीजें बहुत बड़ी और बहुत तेजी से प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण हो जाती हैं। हम बेहद खुशी के साथ अपने नियामक को इस प्रक्रिया में शामिल होते हुए देख पाए हैं।
हाल ही में बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक ने पेटीएम की सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को 15 मार्च के बाद ग्राहकों के साथ नए लेनदेन करने से रोक दिया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक में शर्मा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।हालांकि नियामक ने स्पष्ट किया है कि यूपीआई भुगतान जैसी पेटीएम सेवाएं जो पीपीबीएल से जुड़ी नहीं हैं, वे काम करना जारी रखेंगी।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक सख्ती
पेटीएम पेमेंट्स बैंक धन शोधन रोधक कानून के तहत संदिग्ध लेनदेन का पता लगाने और उसकी सूचना देने के लिए एक आंतरिक व्यवस्था बनाने में विफल रहा।वित्तीय आसूचना इकाई (एफआईयू) ने अपने आदेश में यह बात कहने के साथ ही जोड़ा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अपनी भुगतान सेवा में उचित जांच प्रक्रिया का पालन नही किया। उसने फिनटेक कंपनी पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया।वित्तीय खुफिया जानकारी जमा करने वाली संघीय एजेंसी ने अपने एक मार्च के आदेश में कहा कि बैंक के खिलाफ ये आरोप चार से अधिक की जांच के बाद पुष्ट किए गए थे। इस संबंध में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 14 फरवरी, 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SBI का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! मिलेगी इतनी रकम, शेयर खरीदना सही रहेगा या नहीं?

कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में 12 फीसदी का उछाल, Q4 नतीजों और डिविडेंड से निवेशकों में उत्साह

Monthly Unemployment Rate: भारत में पहली बार मंथली अनएम्प्लॉयमेंट दर जारी, इस साल अप्रैल में इतने लोग रहे बेरोजगार

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा फिसला, निफ्टी 25000 पर; एयरटेल- JSW इंफ्रास्ट्रक्चर फोकस में

Stocks To Watch Today 16 May 2025: ITC होटल्स, LIC हाउसिंग फाइनेंस समेत इन शेयरों पर रखें नजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited