Paytm-Zomato Deal: जोमैटो खरीदेगी पेटीएम का टिकट बुकिंग बिजनेस, Paytm का शेयर 2 फीसदी चढ़ा, Zomato का स्टॉक फ्लैट

Paytm-Zomato Deal: दोनों कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पूरी तरह कैश में होने वाली इस डील को अपनी मंजूरी दे दी है। इस समझौते के तहत ओसीएल का एंटरटेनमेंट टिकट कारोबार इसकी सब्सिडियरी कंपनियों ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओटीपीएल) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर किया जाएगा।

Paytm-Zomato Deal

जोमैटो खरीदेगी पेटीएम का टिकट बुकिंग बिजनेस

मुख्य बातें
  • जोमैटो और पेटीएम की डील
  • जोमैटो खरीदेगी पेटीएम का टिकट बिजनेस
  • 2048 करोड़ रु की होगी डील

Paytm-Zomato Deal: पेटीएम ब्रांड को ऑपरेट करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने अपना फिल्म टिकट कारोबार 2,048 करोड़ रुपये में जोमैटो को बेचने का ऐलान कर दिया है। एंटरटेनमेंट टिकट कारोबार में फिल्मों के अलावा स्पोर्ट्स इवेंट्स और म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकट भी शामिल हैं। दोनों कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पूरी तरह कैश में होने वाली इस डील को अपनी मंजूरी दे दी है। इस समझौते के तहत ओसीएल का एंटरटेनमेंट टिकट कारोबार इसकी सब्सिडियरी कंपनियों ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओटीपीएल) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर किया जाएगा। इस खबर के बीच पेटीएम का शेयर मजबूत हुआ है। करीब 10 बजे BSE पर पेटीएम का शेयर 2.14 फीसदी की मजबूती के साथ 586.35 रु पर है, जबकि जोमैटो का शेयर फ्लैट 259.90 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

Balrampur Chini Mills: इस चीनी स्टॉक में आ सकती है मिठास, किस लेवल पर खरीदना सही, एक्सपर्ट से जानिए

नई ऐप पर बुक होंगे टिकट

सब्सिडियरी कंपनियों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी जोमैटो को बेच दी जाएगी। सौदा पूरा होने के बाद जोमैटो अपने एंटरटेनमेंट टिकट कारोबार के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट’ नाम से एक नए ऐप को ऑपरेट करेगी। ओसीएल ने बयान में कहा कि इस कारोबार की जोमैटो को बिक्री होने के बावजूद अगले 12 महीनों के ट्रांसमिशन पीरियड में ये टिकट पेटीएम के ऐप पर ही बुक किए जा सकेंगे। ओसीएल ने जोमैटो के साथ पक्का समझौता करने की सूचना देते हुए कहा कि इस सौदे का मूल्य 2,048 करोड़ रुपये होगा।

जोमैटो को क्या होगा फायदा

इस सौदे के तहत जोमैटो फिल्म टिकट कारोबार में लगी ओटीपीएल का 1,264.6 करोड़ रुपये में खरीदेगी जबकि समारोह आयोजन में लगी वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 783.8 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

ओसीएल ने कहा कि इस सौदे में एंटरटेनमेंट टिकट कारोबार के लगभग 280 मौजूदा कर्मचारी भी शामिल होंगे। इस सौदे के बाद जोमैटो के कारोबार का दायरा बढ़ जाएगा। अभी तक जोमैटो फूड प्रोडक्ट की सप्लाई से जुड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है।

जोमैटो के सीईओ का शेयरधारकों को पत्र

अब जोमैटो के पास शो टिकटों की बुकिंग का कारोबार भी आ जाएगा। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा है कि इस कदम से हम अपने मुख्य क्षेत्रों में लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट और सभी हितधारकों के लिए वैल्यू क्रिएशन पर ध्यान दे सकेंगे।

दूसरी ओर, ज़ोमैटो के एमडी और सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, इस डील के बाद हम अपने ग्राहकों को नई सुविधाएं मसलन फिल्म और खेल से जुड़े टिकट की बुकिंग की पेशकश कर सकेंगे।’’ (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited