Paytm COO Resign: पेटीएम के सीओओ भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट में फेरबदल

Paytm's COO Bhavesh Gupta Resigns: पेटीएम कुछ बड़े बदलावों से गुजर रहा है क्योंकि इसके अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) भावेश गुप्ता अपने पद से हट गए हैं, गुप्ता ने इस्तीफा देने के पीछे निजी कारण बताए हैं, जबकि कंपनी का कहना है कि यह व्यापक पुनर्गठन का हिस्सा है।

Paytm के अध्यक्ष और COO भावेश गुप्ता अपने पद से हट गए हैं

मुख्य बातें
  1. पेटीएम के अध्यक्ष और COO भावेश गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है
  2. भावेश गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से कामकाजी जीवन से अवकाश लेने का फैसला किया है
  3. राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है

Paytm's COO Bhavesh Gupta Resigns: पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। फिनटेक फर्म पेटीएम ने सीनियर मैनेजमेंट में फेरबदल के तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

कंपनी ने अब तक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया है। पेटीएम सर्विसेज म्यूचुअल फंड और अन्य धन प्रबंधन उत्पादों के वितरण कारोबार में शामिल है।

End Of Feed