अब संकट में आई PC Jeweller, हो सकती है दिवालिया, करोल बाग से हुई थी शुरुआत

PC Jeweller May Insolvent: एसबीआई ने पीसी ज्वेलर के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) का रुख किया है। बैंक ने कंपनी के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही शुरू करने की याचिका दायर की है।

पीसी ज्वेलर दिवालिया हो सकती है

मुख्य बातें
  • संकट में है पीसी ज्वेलर
  • एसबीआई पहुंचा एनसीएलटी
  • अगली सुनवाई 21 अगस्त को

PC Jeweller May Insolvent: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) का रुख किया है। बैंक ने कंपनी के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही शुरू करने की याचिका दायर की है। एनसीएलटी की दिल्ली स्थित प्रिंसिपल बेंच ने पिछले सप्ताह पीसी ज्वेलर को नोटिस जारी कर दिवाला एवं दिवालियापन संहिता (Insolvency & Bankruptcy Code) की धारा 7 के तहत उसके फाइनेंशियल कर्जदाता एसबीआई द्वारा दायर याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed