PC Jeweller Share Price: पीसी ज्वेलर बैंकों को आवंटित करेगी 51.7 करोड़ शेयर, ये है प्लान प्लान, शेयर की कीमतों में उछाल
PC Jeweller Share: पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने 14 बैंकों को 51.71 करोड़ शेयर आवंटित करेगी। क्योंकि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1,510 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने की मंजूरी दी है।

पीसी ज्वेलर (तस्वीर-X)
PC Jeweller share price: पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने सोमवार (17 मार्च 2025) को कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1,510 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए कर्जदाताओं के एक ग्रुप को तरजीही निर्गम (Preferential issue) के जरिये 51.71 करोड़ शेयरों के आवंटन की मंजूरी दे दी है।
PC Jeweller share price
इसी बीच पीसी ज्वेलर के शेयर की कीमत 6.05% बढ़कर 14.20 रुपये प्रति शेयर हो गई। सुबह 9:48 बजे तक यह कुछ लाभ कम करके 3.44% बढ़कर 13.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.81% की बढ़त दर्ज की गई। आज की बढ़त के साथ, पीसी ज्वेलर ने सोमवार के सत्र से नुकसान की भरपाई की और अपनी रैली जारी रखी। शुक्रवार तक शेयर में लगातार पांच दिनों तक तेजी रही। 12 महीनों में शेयर में 123.39% की तेजी आई, जबकि साल-दर-साल आधार पर इसमें 12.98% की गिरावट आई। दिन में अब तक कुल कारोबार की मात्रा 30-दिन के औसत से 1.9 गुना अधिक रही। सापेक्ष शक्ति सूचकांक 57.50 पर था।
पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 14 बैंकों वाले ऋणदाता ग्रुप को निजी आवंटन के आधार पर तरजीही निर्गम के जरिये 51,71,14,620 इक्विटी शेयरों के आवंटन की मंजूरी दी है। ये शेयर 29.20 रुपये की दर पर जारी किए गए हैं।
कंपनी और कर्जदाता समूह के बीच 30 सितंबर 2024 को हुए संयुक्त निपटान समझौते के अनुरूप बकाया कर्जों का निपटान करने के लिए ये शेयर जारी किए जाएंगे। नए आवंटित इक्विटी शेयर कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों के समान होंगे। पीसी ज्वेलर ने बैंकों के एक समूह को बकाया भुगतान के लिए एकमुश्त निपटान का विकल्प चुना था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

Pi Coin: बहुत जल्द Pi Coin से हो सकेगी शॉपिंग ! अमेजन, eBay और Apple Pay पर कर सकेंगे खर्च

Reserve Bank of India: RBI ने इंद्रनील भट्टाचार्य को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर किया नियुक्त, तीन दशकों का है अनुभव

VI-John हेल्थकेयर इंडिया ने बनाया एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, 10 हजार से अधिक लोगों ने महाकुंभ में ली ग्रूमिंग प्रतिज्ञा

Gold-Silver Price Today 20 March 2025: चांदी के 1 लाख रु के पार पहुंचने के बाद कहां पहुंचे दाम, सोना फिर उछला या फिसला; चेक करें अपने शहर के रेट

KEI Share Price: बिड़ला के बाद Adani ने मचाया हड़कंप, Polycab, KEI, Havells जैसे वायर शेयर में मचा तहलका; जानें क्या है प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited