Loan Penalty Charge: EMI पेमेंट में देरी पर कितनी पेनाल्टी चार्ज लेते हैं बैंक, देखें प्रमुख बैंको की लिस्ट

Loan Penalty Charges: आम तौर पर बैंक समान मासिक किस्तों (EMI) के भुगतान में देरी पर ग्राहकों से पेनॉल्टी वसूलते हैं। इसके अलावा लोनदाता विकल्प के रूप में ब्याज दर में अतिरिक्त कॉम्पोनेंट शामिल भी करते हैं। जिस पर आरबीआई ने रोक लगा दी है।

पेनॉल्टी चार्ज

Loan Penalty Charges By Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोन अकाउंट पर पेनाल्टी चार्ज को लेकर जो गाइडलाइन्स जारी की थी वह 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं। ये नया नियम बैंक और फाइनेंस कंपनियों को लोन डिफॉल्ट या किसी दूसरे नॉन कंम्प्लायंस की वजह से लोन लेने वाले से पेनाल्टी लेने में सख्ती करने से रोकते हैं। आम तौर पर बैंक समान मासिक किस्तों (EMI) के भुगतान में देरी पर ग्राहकों से पेनॉल्टी लेते हैं। इसके अलावा लोनदाता विकल्प के रूप में ब्याज दर में अतिरिक्त कॉम्पोनेंट शामिल भी करते हैं। जिस पर आरबीआई ने रोक लगा दी है। ऐसे में आज हम आपको देश में पर्सनल लोन पर सबसे ज्यादा लेट पेमेंट चार्ज या लोन पेनाल्टी चार्ज लेने बैंकों के बारे में बता रहे हैं।

भारत में पर्सनल लोन पर लोन पेनाल्टी चार्ज और फीस

बैंक का नामपेनाल्टी चार्ज
1HDFC बैंक हर महीने 2 फीसदी
2कोटक महिंद्रा बैंक 3% प्रति माह
3भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)प्रत्येक ईएमआई मिस होने पर 500 रुपये के साथ अन्य टैक्स
4यस बैंकडिफॉल्ट की तारीख से बकाया राशि पर 24% प्रति वर्ष
5इंडसइंड बैंक 450 रुपये + टैक्स
सोर्स- बैंक बाजार डॉट कॉम
End Of Feed