होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

₹50 से कम का स्टॉक! LIC समर्थित NBFC ने 48 मिलियन डॉलर FCCBs लिस्ट किए

LIC समर्थित पैसालो डिजिटल ने $48 मिलियन के फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) सूचीबद्ध किए हैं। जानिए इस NBFC स्टॉक की मौजूदा स्थिति, शेयर परफॉर्मेंस और निवेशकों के लिए इसके फायदे।

lic-backed-nbfclic-backed-nbfclic-backed-nbfc

LIC-समर्थित NBFC

Penny Stock Under 50: बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल पैसालो डिजिटल (Paisalo Digital) ने $48 मिलियन मूल्य के फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) को सूचीबद्ध किया है। यह बॉन्ड AFRINEX सिक्योरिटीज लिस्ट (ASL) में 24 मार्च 2025 से शामिल हो गए हैं। दिसंबर 2024 में, पैसालो डिजिटल ने पहली बार $50 मिलियन की सुरक्षित FCCBs जारी कर पूंजी जुटाई थी। कंपनी का लक्ष्य $75 मिलियन तक की राशि एक या अधिक चरणों में जुटाने का है।

क्या होते हैं FCCB?

फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड (FCCB) एक प्रकार का कन्वर्टिबल बॉन्ड होता है, जिसे उस देश की मुद्रा के अलावा किसी अन्य विदेशी मुद्रा में जारी किया जाता है। इसमें नियमित कूपन और मूलधन भुगतान विदेशी मुद्रा में किए जाते हैं।

NBFC स्टॉक में गिरावट, 5% टूटा शेयर

बुधवार के कारोबारी सत्र में पैसालो डिजिटल का शेयर 5% तक गिरकर ₹32.50 प्रति शेयर पर आ गया। इस दौरान कंपनी के 26.06 लाख से अधिक शेयरों का लेन-देन हुआ।

End Of Feed