1 रुपये से भी कम कीमत वाला पेनी स्टॉक चर्चा में, 65 करोड़ रु से अधिक के एनसीडी किए रिडीम

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार, 15 अप्रैल को तीन दिन की छुट्टी के बाद जब खुलेगा, तब निवेशकों की नजरें एक विशेष एनबीएफसी पेनी स्टॉक Standard Capital Markets पर टिकी होंगी। इसकी कीमत ₹1 से भी कम है, लेकिन हालिया घटनाक्रमों ने इसे सुर्खियों में ला दिया है। कंपनी ने बताया कि रिडेम्प्शन उन्हीं सिक्योरिटीज़ से की गई राशि की प्राप्ति के आधार पर किया गया है, जिन्हें पहले गिरवी रखा गया था या जिन पर चार्ज था।

NCD redemption news

कंपनी ने किए ₹65.60 करोड़ के एनसीडी रिडीम

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार, 15 अप्रैल को तीन दिन की छुट्टी के बाद जब खुलेगा, तब निवेशकों की नजरें एक विशेष एनबीएफसी पेनी स्टॉक Standard Capital Markets पर टिकी होंगी। इसकी कीमत ₹1 से भी कम है, लेकिन हालिया घटनाक्रमों ने इसे सुर्खियों में ला दिया है।

Standard Capital Markets ने 656 सिक्योर्ड, अनलिस्टेड, अनरेटेड, रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs), जिनका प्रत्येक का मूल्य ₹10 लाख है, रिडीम कर दिए हैं। कुल मिलाकर, कंपनी ने ₹65.60 करोड़ के NCDs रिडीम किए हैं। रिडेम्प्शन के बाद बचे हुए NCDs की संख्या 1992 रह गई है, जिनकी कुल वैल्यू ₹199.20 करोड़ है। बीएसई को दी गई फाइलिंग में कंपनी ने कहा, “यह रिडेम्प्शन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी से 11 अप्रैल 2025 को किया गया।”

कंपनी ने बताया कि रिडेम्प्शन उन्हीं सिक्योरिटीज़ से की गई राशि की प्राप्ति के आधार पर किया गया है, जिन्हें पहले गिरवी रखा गया था या जिन पर चार्ज था।

दुबई में नई सब्सिडियरी

हाल ही में Standard Capital Markets ने दुबई DIFC में अपनी 100% स्वामित्व वाली एक नई सब्सिडियरी की स्थापना की है। कंपनी का उद्देश्य मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी बाजारों में व्यापारिक अवसरों को भुनाना है। कंपनी के अनुसार, “यह रणनीतिक कदम ट्रेड फाइनेंस, इनवॉइस डिस्काउंटिंग और प्रोजेक्ट फाइनेंस जैसी सेवाओं को विस्तार देने के लिए उठाया गया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में नकदी प्रवाह को बेहतर किया जा सके।”

शेयर प्राइस ट्रेंड

Standard Capital Markets का शेयर पिछली ट्रेडिंग सेशन में ₹0.48 पर स्थिर रहा, जो इसके 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर ₹0.46 के करीब है। वहीं, इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹2.07 रहा है। पिछले दो हफ्तों में इस शेयर का औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 168.67 लाख रहा है, जो इसे छोटे निवेशकों के बीच खासा लोकप्रिय बनाता है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited