Pension Fund: एनपीएस,अटल पेंशन स्कीम में जमकर हो रहा है निवेश, 11 लाख करोड़ रुपए के पार

Pension Fund: Huge investments are being made in NPS, Atal Pension Scheme, cross Rs 11 lakh crore - Pension Fund: एनपीएस,अटल पेंशन स्कीम में जमकर हो रहा है निवेश, 11 लाख करोड़ रुपए के पार

Atal Pension Yojana, National Pension System, NPS

पेंशन फंड में जमकर हो रहा है निवेश

Pension Fund: पेंशन कोष विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली और अटल पेंशन योजना के तहत कुल राशि 11 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रबंधन के तहत 11 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति (एयूएम) की उपलब्धि 10 जनवरी, 2024 को हासिल की गई थी।
मोहंती ने कहा कि चार महीने 18 दिनों (24 अगस्त, 2023 से 10 जनवरी, 2024) में एयूएम 10 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये हो गया है। निजी क्षेत्र का एयूएम दो लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। पीएफआरडीए ने सितंबर में चालू वित्त वर्ष के लिए एयूएम लक्ष्य को संशोधित कर 12 लाख करोड़ रुपये किया।
पेंशन प्राधिकरण न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन योजना पर काम कर रहा है, और यदि गारंटी मामले का समाधान हो जाता है तो यह अगले वित्त वर्ष में वास्तविकता बन सकती है। मोहंती ने कहा कि यहां रिटर्न की दर निर्धारित करने में बहुत सारी जटिलताएं हैं। कोष प्रबंधकों के पास भी बहुत कम पूंजी होती है। इसलिए, आपको उनकी देनदारियों पर भी नजर रखनी होगी।
बजट को लेकर आकांक्षा के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना के तहत सुनिश्चित रिटर्न बढ़ाने का कदम अभी भी इसमें है। हालांकि, उन्होंने यह टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या अंतरिम बजट में इस मुद्दे को उठाया जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करेंगी।
पेंशन कोष नियामक अटल पेंशन के तहत मौजूदा 1,000-5,000 रुपये की पेंशन सीमा को बढ़ाकर 2,500-7,500 रुपये करने पर विचार कर रही है। मोहंती ने यह भी कहा कि कुछ राज्यों ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से अलग होने को लेकर अधिसूचना जारी की है। इसके बावजूद वे योजना में योगदान देना जारी रखे हुए हैं। (भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited