पैसा नहीं आजादी चाहते हैं लोग, जहां से चाहें वहां से काम करने का मिले मौका

People Want Remote Work: बड़ी संख्या में कर्मचारी रिमोट वर्किंग यानी कहीं भी बैठकर काम करने के लचीली सिस्टम को सैलरी से अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इसके साथ ही ऑफिस की जगह घर या किसी अन्य जगह से काम करने की अनुमति देने से कंपनियों को टैलेंटेड कर्मचारी पाने और उन्हें कंपनी में बनाए रखने में मदद मिल रही है।

लोग चाहते हैं कहीं से भी काम करने की आजादी

मुख्य बातें
  • लोग चाहते हैं रिमोट वर्क
  • सैलरी के बजाय रिमोट वर्क पर जोर
  • कंपनियां भी दे रहे मौके

People Want Remote Work: कोरोना काल में एक तरफ जहां बहुत से लोगों की नौकरी चली गई थी, तो वहीं दूसरी तरफ वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का एक नया कल्चर भी सामने आया, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां बच गईं। मगर बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें वर्क फ्रॉम होम की आदत हो गई और वे ऑफिस वापस नहीं लौटना चाहते। इसे लेकर ग्लोबल लेवल पर कंपनियों और कर्मचारियों के बीच खींचतान भी हुई।

संबंधित खबरें

मगर अब लोगों की सोच वर्क फ्रॉम होम से आगे बढ़ गई है और वे घर से नहीं बल्कि जहां से चाहें वहां से काम करने की आजादी चाहते हैं। लोग वर्क फ्रॉम एनीवेयर (Work From Anywhere) को सैलरी से ज्यादा महत्व दे रे हैं। इसका साफ मतलब है कि उनके लिए पैसे से ज्यादा काम करने की जगह चुनने की आजादी मायने रखती है। इस बात का खुलासा एक सर्वे में हुआ है। आगे जानिए सर्वे के नतीजे।

संबंधित खबरें
End Of Feed