होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

PepsiCo: पेप्सी घटाएगी Lay's में पाम तेल की मात्रा, अब इस ऑयल से तैयार होगी चिप्स

Lay's Chips: लेज (Lays) चिप्स बनाने वाली कंपनी PepsiCo ने अपने चिप्स में पाम तेल का उपयोग कम करने का फैसला किया है। लेज इंडिया अपनी चिप्स में पाम तेल का इस्तेमाल रोकेगी।

Palm Oil In Lay's ChipsPalm Oil In Lay's ChipsPalm Oil In Lay's Chips

लेज़ चिप्स में पाम ऑयल

मुख्य बातें
  • aलेज में घटेगा पाम ऑयल
  • पेप्सीको कम करेगी पाम तेल की मात्रा
  • ज्यादा पाम तेल खाना दिल के लिए नुकसानदायक

Lay's Chips: लेज (Lays) चिप्स बनाने वाली कंपनी PepsiCo ने अपने चिप्स में पाम तेल का उपयोग कम करने का फैसला किया है। इसे "फूड फार्मर" (Food Pharmer) के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रेवंत हिमतसिंग्का ने भारत के लिए बड़ी जीत बताया है। बता दें कि चिप्स, बिस्किट और ऐसे अन्य फूड प्रोडक्ट्स में पाम तेल का काफी उपयोग किया जाता है और माना जाता है कि अगर बड़ी मात्रा में इस तेल का सेवन किया जाए तो यह दिल की हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है।

ये भी पढ़ें -

लेज यूएसए नहीं करती पाम तेल का इस्तेमाल

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार लेज इंडिया अपनी चिप्स में पाम तेल का इस्तेमाल रोकेगी। हिमतसिंगका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लेज इंडिया पाम तेल का उपयोग कम करेगी। पिछले महीने उन्होंने एक वीडियो बनाया था जिसमें दिखाया गया था कि कैसे लेज इंडिया पाम तेल का उपयोग करती है लेकिन लेज यूएसए पाम तेल का उपयोग नहीं करती।

End Of Feed