Petrol-Diesel Rate Today: भारत में यहां मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल, कीमत जानकर आपको भी लगेगा शॉक!
Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 07 November 2022: ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 4.12 फीसदी बढ़कर 98.57 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 5.04 फीसदी बढ़कर 92.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
Petrol-Diesel Rate Today: भारत में यहां मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल
Petrol-Diesel Rate Today, 07 November 2022: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) जैसी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और विदेशी विनिमय दरों के अनुरूप हर दिन ईंधन की कीमत को अपडेट करती हैं। लेकिन इस साल मई से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बदले हैं। 7 नवंबर को भी ईंधन की कीमत अपरिवर्तित रही। उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे देश में पेट्रोल और डीजलका दाम अपडेट करती हैं।
सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, लेकिन पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं
मालूम हो कि इस साल मई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क को क्रमशः 8 रुपये प्रति लीटर और 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। जबकि केंद्र सरकार ने 1 नवंबर को प्रति यूनिट कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत 115.50 रुपये घटा दी थी, वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
महानगरों में इतना है दाम
22 मई से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और एक लीटर डीजल 97.28 रुपये में मिल रहा है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 102.63 रुपये और 92.76 रुपये में बिक रहा है।
यहां है सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
चेन्नई की बात करें, तो यहां आज डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर के निवासी भारत में ईंधन के लिए सबसे कीमत का भुगतान कर रहे हैं। यहां पेट्रोल 113.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Paytm Q3 Results: पेटीएम का घाटा घटा, लेकिन रेवेन्यू में 36% गिरावट; शेयर में 2.5% की गिरावट
Kalyan Jewelers shares: सफाई के बाद 7 फीसदी उछला कल्याण ज्वेलर्स शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने रिश्वतखोरी के आरोपों को बताया बेबुनियाद
Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के शेयर में अपर सर्किट, 10% उछला, जानें वजह
Wipro Share Price Up: 7% से ज्यादा उछला Wipro का शेयर, Q3 नतीजों और डिविडेंड के ऐलान का दिख रहा असर
Laxmi Dental IPO Listing: लक्ष्मी डेंटल ने कराया जोरदार फायदा, 26% प्रीमियम पर की शुरुआत, 542 रु रहा भाव लिस्टिंग भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited