Petrol-Diesel Rate Today: भारत में यहां मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल, कीमत जानकर आपको भी लगेगा शॉक!

Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 07 November 2022: ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 4.12 फीसदी बढ़कर 98.57 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 5.04 फीसदी बढ़कर 92.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Petrol-Diesel Rate Today: भारत में यहां मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल

Petrol-Diesel Rate Today, 07 November 2022: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) जैसी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और विदेशी विनिमय दरों के अनुरूप हर दिन ईंधन की कीमत को अपडेट करती हैं। लेकिन इस साल मई से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बदले हैं। 7 नवंबर को भी ईंधन की कीमत अपरिवर्तित रही। उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे देश में पेट्रोल और डीजलका दाम अपडेट करती हैं।

संबंधित खबरें

सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, लेकिन पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं

संबंधित खबरें

मालूम हो कि इस साल मई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क को क्रमशः 8 रुपये प्रति लीटर और 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। जबकि केंद्र सरकार ने 1 नवंबर को प्रति यूनिट कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत 115.50 रुपये घटा दी थी, वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

संबंधित खबरें
End Of Feed