Petrol-Diesel Rate Today, 28 Oct 2022: 1 डॉलर से भी ज्यादा महंगा हो गया है क्रूड ऑयल, लेकिन भारत पर नहीं पड़ा कोई असर!

Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 28 October 2022: इस साल मई के अंत से पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है। तब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी।

Petrol-Diesel Rate Today: 1 डॉलर से भी ज्यादा महंगा हो गया है क्रूड, भारत में कितना महंगा हुआ पेट्रोल?

मुख्य बातें
  • मई 2022 में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर कम हुआ था।
  • डीजल पर उत्पाद शुल्क में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
  • भारत में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है।

Petrol-Diesel Rate Today, 28 October 2022: गुरुवार को क्रूड ऑयल 1 डॉलर प्रति बैरल से भी ज्यादा बढ़ गया। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) क्रूड ऑयल की कीमत से प्रभावित होती है क्योंकि देश में कच्चे तेल का आयात किया जाता है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रूड ऑयल महंगा होने के बावजूद आज राज्य द्वारा संचालित ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। जी हां, देश भर में ईंधन की कीमत पिछले पांच महीनों से भी ज्यादा समय से स्थिर है। मालूम हो कि इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन की कीमत अधिसूचित करती हैं।

दिल्ली एनसीआर में इतना है दाम

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 89.96 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में, पेट्रोल दिल्ली और नोएडा दोनों से महंगा है। यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोग 97.18 रुपये चुका रहे हैं, जबकि डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पर है।

End Of Feed