Petrol-Diesel Rate Today, 17 January 2023: केंद्र सरकार ने घरेलू तेल उत्पादकों को बड़ी राहत दी है। सरकार की ओर से कच्चे तेल (Crude Oil) पर अप्रत्याशित लाभ कर (Windfall Profit Tax) को 2,100 रुपये प्रति टन से कम करके 1,900 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। इसी महीने की शुरुआत में सरकार ने कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर को 1,700 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति टन कर दिया था। वहीं 15 दिसंबर को इसे पहले के 4,900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये किया गया था। मालूम हो कि सरकार की ओर से अप्रत्याशित कर या विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) को हर पखवाड़े में संशोधित किया जाता है। आइए जानते हैं डीजल (Diesel) और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर सरकार ने क्या फैसला लिया है।एटीएफ और डीजल पर लिया ये फैसलाकच्चे तेल पर टैक्स के अलावा केंद्र सरकार ने विमानन ईंधन यानी एटीएफ के निर्यात पर टैक्स को पहले के 4.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 3.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया। पिछली समीक्षा में सरकार ने एटीएफ पर विंडफॉल टैक्स को 1.5 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 4.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया था। वहीं डीजल पर उपकर सहित 6.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। अब देखना ये है कि क्या इससे देश में बिक रहे पेट्रोल और डीजल की कीमत पर कुछ असर पड़ा है या नहीं।इतना है पेट्रोल- डीजल का दामभारत में कई महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol and Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है। डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के लिए लोग 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 94.27 रुपये प्रति लीटर चुका रहे हैं। कोलकाता की बात करें, तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 106.03 रुपये और 92.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर है।भारत दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता और तेल का आयातक है। उल्लेखनीय है कि भारत 60 डॉलर मूल्य सीमा से काफी नीचे रूसी कच्चा तेल खरीद रहा है। भारत सरकार ने पिछले साल जुलाई में कच्चे तेल के उत्पादकों पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स और डीजल और एविएशन फ्यूल के निर्यात पर लेवी की शुरुआत की थी।