क्रूड ऑयल, डीजल और ATF पर सरकार का बड़ा फैसला, जानिए अब कितना हुआ पेट्रोल का दाम
Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 17 January 2023: आइए जानते हैं कच्चे तेल, डीजल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर अप्रत्याशित लाभ कर बदलने से आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम कितना बदला है।
Petrol-Diesel Rate Today: क्रूड ऑयल, डीजल और ATF पर सरकार का बड़ा फैसला
Petrol-Diesel Rate Today, 17 January 2023: केंद्र सरकार ने घरेलू तेल उत्पादकों को बड़ी राहत दी है। सरकार की ओर से कच्चे तेल (Crude Oil) पर अप्रत्याशित लाभ कर (Windfall Profit Tax) को 2,100 रुपये प्रति टन से कम करके 1,900 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। इसी महीने की शुरुआत में सरकार ने कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर को 1,700 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति टन कर दिया था। वहीं 15 दिसंबर को इसे पहले के 4,900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये किया गया था। मालूम हो कि सरकार की ओर से अप्रत्याशित कर या विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) को हर पखवाड़े में संशोधित किया जाता है। आइए जानते हैं डीजल (Diesel) और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर सरकार ने क्या फैसला लिया है।
एटीएफ और डीजल पर लिया ये फैसला
कच्चे तेल पर टैक्स के अलावा केंद्र सरकार ने विमानन ईंधन यानी एटीएफ के निर्यात पर टैक्स को पहले के 4.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 3.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया। पिछली समीक्षा में सरकार ने एटीएफ पर विंडफॉल टैक्स को 1.5 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 4.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया था। वहीं डीजल पर उपकर सहित 6.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। अब देखना ये है कि क्या इससे देश में बिक रहे पेट्रोल और डीजल की कीमत पर कुछ असर पड़ा है या नहीं।
इतना है पेट्रोल- डीजल का दाम
भारत में कई महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol and Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है। डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के लिए लोग 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 94.27 रुपये प्रति लीटर चुका रहे हैं। कोलकाता की बात करें, तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 106.03 रुपये और 92.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता और तेल का आयातक है। उल्लेखनीय है कि भारत 60 डॉलर मूल्य सीमा से काफी नीचे रूसी कच्चा तेल खरीद रहा है। भारत सरकार ने पिछले साल जुलाई में कच्चे तेल के उत्पादकों पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स और डीजल और एविएशन फ्यूल के निर्यात पर लेवी की शुरुआत की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
Reliance Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited