क्रूड ऑयल, डीजल और ATF पर सरकार का बड़ा फैसला, जानिए अब कितना हुआ पेट्रोल का दाम

Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 17 January 2023: आइए जानते हैं कच्चे तेल, डीजल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर अप्रत्याशित लाभ कर बदलने से आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम कितना बदला है।

Petrol-Diesel Rate Today: क्रूड ऑयल, डीजल और ATF पर सरकार का बड़ा फैसला

Petrol-Diesel Rate Today, 17 January 2023: केंद्र सरकार ने घरेलू तेल उत्पादकों को बड़ी राहत दी है। सरकार की ओर से कच्चे तेल (Crude Oil) पर अप्रत्याशित लाभ कर (Windfall Profit Tax) को 2,100 रुपये प्रति टन से कम करके 1,900 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। इसी महीने की शुरुआत में सरकार ने कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर को 1,700 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति टन कर दिया था। वहीं 15 दिसंबर को इसे पहले के 4,900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये किया गया था। मालूम हो कि सरकार की ओर से अप्रत्याशित कर या विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) को हर पखवाड़े में संशोधित किया जाता है। आइए जानते हैं डीजल (Diesel) और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर सरकार ने क्या फैसला लिया है।

एटीएफ और डीजल पर लिया ये फैसला

कच्चे तेल पर टैक्स के अलावा केंद्र सरकार ने विमानन ईंधन यानी एटीएफ के निर्यात पर टैक्स को पहले के 4.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 3.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया। पिछली समीक्षा में सरकार ने एटीएफ पर विंडफॉल टैक्स को 1.5 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 4.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया था। वहीं डीजल पर उपकर सहित 6.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। अब देखना ये है कि क्या इससे देश में बिक रहे पेट्रोल और डीजल की कीमत पर कुछ असर पड़ा है या नहीं।

End Of Feed