Petrol-Diesel Price Cut: सरकार का एक और तोहफा, भारत में यहां 15.30 रुपए प्रति लीटर कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol-Diesel Price Cut: मोदी सरकार ने चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले पेट्रोल डीजल में एक और बड़ी कटौती का ऐलान किया। लक्षद्वीप द्वीप में एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप के लिए 15.3 रुपये प्रति लीटर, कावारत्ती और मिनिकॉय के लिए 5.2 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतों कटौती (Petrol-Diesel Rate Cut) की गई।

Petrol Diesel Rate Cut,Petrol rate cut, Petrol price cut, Diesel rate cut

पेट्रोल और डीजल के दाम फिर की गई कटौती

Petrol-Diesel Price Cut: आम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक एक घंटा पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल को लेकर एक और बड़ा तोहफा दिया। भारत के लक्षद्वीप द्वीप में एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप के लिए 15.3 रुपये प्रति लीटर, कावारत्ती और मिनिकॉय के लिए 5.2 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतों कटौती की गई। एक दिन पहले शुक्रवार को लक्षद्वीप द्वीप छोड़कर पूरे देश के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती करीब दो वर्षों में बाद हुई है।

इसलिए कम हुए पेट्रोल-डीजल (Petrol, Diesel Rate Cut) के दाम

पेट्रोलियम मंत्रायल ने ट्विटर यानी एक्स पर लिखा कि लक्षद्वीप में, IOCL चार द्वीपों कवरत्ती, मिनिकॉय, एंड्रोट और कल्पेनी को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति कर रहा है। IOCL के कवरत्ती और मिनिकॉय में डिपो हैं और इन डिपो में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति केरल के कोच्चि में IOCL डिपो से की जाती है। कावारत्ती और मिनिकॉय में खुदरा दुकानों को हमारे डिपो से सीधे पाइपलाइनों के जरिए की जाती है आपूर्ति की जाती है। अन्य दो द्वीपों, एंड्रोट और कल्पेनी को कावारत्ती डिपो से बैरल के माध्यम से आपूर्ति की जाती है। बहुत कम और अव्यवहार्य मात्रा के कारण लक्षद्वीप द्वीपों में कावारत्ती और मिनिकॉय में डिपो में किए गए पूंजीगत व्यय की वसूली के लिए पेट्रोल और डीजल के मूल्य निर्माण में 6.90 रुपए प्रति लीटर की राशि शामिल की गई थी। यह पिछले 3 वर्षों से कीमतों में शामिल किया गया था। चूंकि अब पूंजीगत व्यय की पूरी वसूली हो चुकी है, इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों से इस एलिमेंट को हटाया जा रहा है।

कावारत्ती और मिनिकॉय में पेट्रोल-डीजल (Petrol, Diesel Price Reduce) 5.2 रुपए प्रति कम

इससे पेट्रोल और डीजल की RSP करीब 6.90 रुपए प्रति लीटर (10% वैट समेत 7.60 रुपए प्रति लीटर) कम हो जाएगी। जिससे ग्राहक को लाभ मिलेगा। बैरलिंग लागत के कारण, कावारत्ती और मिनिकॉय की तुलना में एंड्रोट और कल्पेनी के बाजारों में RSP करीब 10 रुपए प्रति लीटर अधिक थी। सभी द्वीपों की कीमत को बराबर करने के लिए 7.60 रुपए प्रति लीटर का उपलब्ध मार्जिन उनकी बिक्री की मात्रा के आधार पर 4 द्वीपों में वितरित किया गया है। इसके परिणामस्वरूप मुख्य द्वीपों कावारत्ती और मिनिकॉय में पेट्रोल और डीजल के RSP में करीब 5.2 रुपए प्रति लीटर की कमी आएगी।

एंड्रोट और काल्पेनी में पेट्रोल-डीजल (Petrol, Diesel Rate Cut) 15.3 रुपए प्रति लीटर कम

अन्य द्वीपों अर्थात् एंड्रोट और काल्पेनी में RSP करीब 15.3 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी। लक्षद्वीप के सभी द्वीपों पर पेट्रोल और डीजल की कीमत अब पेट्रोल के लिए 100.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल के लिए 95.71 रुपए प्रति लीटर होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited