Petrol and Diesel Prices: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, दो रुपये घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol and Diesel Prices: लोसकभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपये घटाए गए हैंं। नई दरें कल सुबह 6 बजे से लागू होंगी।

देशभर में 2 रुपये घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol and Diesel Prices: लोसकभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने जनता को फौरी राहत देते हुए बड़ा फैसला किया है। देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपये घटाए गए हैंं। नई दरें कल सुबह 6 बजे से लागू होंगी।

पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। बता दें, आज ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर दो प्रतिशत वैट घटाने की घोषणा की थी।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने लिखा, जब विश्व मुश्किल दौर से गुज़र रहा था, विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुयी और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी, 1973 के बाद आये पचास साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद, मोदी जी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आयी। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढ़ाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए।

End Of Feed