Petrol Diesel Price Today: आज पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए 29 जनवरी को अपने शहर में दाम
Petrol, Diesel Prices Today: तेल की नई कीमतों को लेकर आए हालिया नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर कीमत होगी जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। बीते 254 दिनों से ईंधन की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है।
आज पेट्रोल और डीजल की कीमत
Petrol and Diesel Price Today on 29th January: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की ओर से मूल्य नोटिफिकेशन के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमत अब 254 दिनों के लिए बिना बदलाव एक जैसी बनी हुई है क्योंकि पंप की दरें स्थिर स्तर पर बनी हुई हैं। यहां पर आप देश के बड़े महानगरों यानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को देख सकते हैं। इसके अलावा दूसरे विवरण को भी यहां पर चेक किया जा सकता है।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये है।
मुंबई में उपभोक्ता पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर पर खरीद सकते हैं, जबकि शहर में डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 102.63 रुपये और 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।
बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपये और डीजल की कीमत 87.89 रुपये प्रति लीटर है।
पिछली गर्मियों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया गया था। केंद्र की ओर से 21 मई, 2022 को पेट्रोल पर प्रॉडक्ट फीस में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती के एक दिन बाद पिछले साल 22 मई को पूरे देश में दरों में गिरावट की गई थी।
महाराष्ट्र ने बाद में 14 जुलाई, 2022 को पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को क्रमशः 5 रुपये और 3 रुपये प्रति लीटर कम करके ईंधन की कीमतों में और कमी की। राज्य मूल्य वर्धित कर (वैट), भाड़ा शुल्क, स्थानीय कर आदि के माध्यम से भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रित करते हैं।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) सहित सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां (OMC) अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के अनुसार अपनी कीमत में हर दिन बदलाव करती हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है और मोदी सरकार की ओर से किए गए बदलाव के बाद देश ने 2017 में इस गतिशील मूल्य निर्धारण तंत्र को अपनाया। पहले हर पखवाड़े में ईंधन की कीमतों में सरकार संशोधन करती थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited