तेल कंपनियों को हुआ 21000 करोड़ का नुकसान, अब बढ़ेगी पेट्रोल-डीजल की कीमत!

Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 10 November 2022: इस साल 21 मई को केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की गई थी। तब से देश में ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Petrol-Diesel Rate Today: क्या बढ़ने वाली है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

Petrol-Diesel Rate Today, 10 November 2022: भारत के टॉप तीन सरकारी तेल रिफाइनर रिटेलर्स इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) को जुलाई से सितंबर में कुल 2,748.66 करोड़ रुपये घाटा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 21,201.2 करोड़ रुपये का नुकसान अब तक का सबसे बड़ा नुकसान था। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि क्या इस नुकसान की भरपाई के लिए तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ा देगी?

ईंधन की स्थिर कीमत से भले ही आम आदमी को कुछ राहत मिली हो, लेकिन इससे सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है। मालूम हो कि नुकसान के बावजूद देश में पिछले पांच महीनों से ईंधन की कीमत नहीं बदली है। जी हां, सरकारी कंपनियों ने इस साल मई से ही ईंधन का दाम नहीं बदला है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, पेट्रोल, डीजल और घरेलू एलपीजी (LPG Cylinder) पर मार्केटिंग मार्जिन में गिरावट की वजह से कंपनियों को नुकसान हुआ है। जून में खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनियों को कुल मिलाकर 18,480 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

End Of Feed