Petrol Rate Today, 18 October 2022: गाड़ी या बाइक से कहीं भी जाने से पहले देख लें ये लिस्ट, वरना खाली हो जाएगी आपकी जेब!

Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 18 October 2022: देश में 150 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है। लेकिन कहीं भी जाने से पहले आपको इसकी कीमत जरूर जान लेनी चाहिए।

traffic

Petrol-Diesel Rate Today: गाड़ी या बाइक से कहीं भी जाने से पहले देखें ये लिस्ट, वरना खाली होगी आपकी जेब!

Petrol Rate Today, 18 October 2022: दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) पर लोगों के घर आना-जाना बढ़ जाता है। सभी अपने परिवारजनों और दोस्तों को तोहफे देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी गाड़ी या बाइक से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे नजरअंदाज करने पर आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। देश में कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से भी महंगा मिल रहा है।

हालांकि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) सहित सरकारी सेक्टर की तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत को बदलाव नहीं किया है, लेकिन देश में इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आपको कहीं भी जाने से पहले गाड़ी में पेट्रोल भरवाने से पहले सोचना पढ़ता है।

इन सभी जगहों पर 100 रुपये से भी महंगा है पेट्रोल -

राज्यपेट्रोल की कीमत
हैदराबाद109.66 रुपये
जयपुर107.71 रुपये
त्रिवेंद्रम107.71 रुपये
पटना107.24 रुपये
मुंबई106.31 रुपये
कोलकाता106.03 रुपये
भुवनेश्वर101.94 रुपये
चेन्नई101.94 रुपये
बेंगलुरु101.94 रुपये
(कीमत प्रति लीटर में)

पिछले साल दिवाली पर केंद्र सरकार ने तेल की कीमत में भारी गिरावट का लाभ ग्राहकों को देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम कर दिया था। बाद में इस साल मई में भी केंद्र ने डीजल पर उत्पाद शुल्क में 6 रुपये और पेट्रोल पर 8 रुपये की कटौती की थी। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोग 96.72 (aaj ka petrol rate india) रुपये चुका रहे हैं। यहां डीजल का दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

आज गुरुग्राम और नोएडा में एक लीटर पट्रोल क्रमश: 96.77 रुपये और 96.64 रुपये में मिल रहा है। चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोग 96.20 रुपये चुका रहे हैं। लखनऊ में इसकी कीमत 96.62 रुपये प्रति लीटर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited