Petrol-Diesel Rate: 6 महीने बाद क्या बदल गई पेट्रोल-डीजल की कीमत? अभी कर लें चेक
Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 30 November 2022: आज ब्रेंट क्रूड ऑयल 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया। WTI क्रूड भी उछाल के साथ 79 डॉलर प्रति बैरल के पास है।
Petrol-Diesel Rate Today: 6 महीने बाद क्या आज बदल गई है पेट्रोल-डीजल की कीमत?
Petrol-Diesel Rate Today, 30 November 2022: भारत में हर दिन सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत अपडेट करती हैं। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत में उतार-चढ़ाव के बावजूद देश में इस साल मई के अंत से ईंधन का दाम नहीं बदला है। आइए जानते हैं आज महीने के आखिरी दिन यानी 30 नवंबर 2022 को पेट्रोल और डीजल के दाम में कितना बदलाव हुआ है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इतना है दाम
बुधवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है। यहां डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल का दाम क्रमश: 106.31 रुपये प्रति लीटर और 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोग 102.63 रुपये और डीजल के लिए लोग 94.24 रुपये चुका रहे हैं।
अन्य शहरों में इतने पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल
30 नवंबर को गुरुग्राम और नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 96.89 रुपये और 96.59 रुपये है। यहां डीजल के लिए लोग 89.76 रुपये प्रति लीटर चुका रहे हैं। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। यहां पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं डीजल के लिए ग्राहकों को 87.89 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है। हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ और पटना में पेट्रोल क्रमश: 96.47 रुपये और 107.38 रुपये पर मिल रहा है। इन शहरों में डीजल की कीमत क्रमश: 89.66 रुपये प्रति लीटर और 94.16 रुपये प्रति लीटर है।
उल्लेखनीय है कि आप अपने शहर की पेट्रोल और डीजल की कीमत को घर बैठे ही एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि हर शहर में ईंधन का दाम अलग- अलग होता है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में टैक्स, डीलर की कमीशन और अन्य चीजें जोड़ती हैं, जिसके बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
स्टील पर खूब इतरा रहा था चीन, सरकार की इस पहल से टूटेगी कमर! क्या Steel Stock होंगे गदगद
November Inflation Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
Multibagger Stock under rs 200: 4 गुना पैसा करने वाले शेयर पर बड़ा अपडेट! 5.17 करोड़ का मामला
Reliance-Rosneft Deal: रिलायंस ने की रूसी तेल कंपनी के साथ ऐतिहासिक डील, रोज मिलेगा 5 लाख बैरल कच्चा तेल
Stock under 60: 60 रुपये से कम वाले इस बैंक के शेयर पर बड़ा अपडेट, 3000 करोड़ रुपये का है प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited