पेट्रोल-डीजल पर अगस्त में मिलेगी राहत ! 15 महीने से नहीं घटे हैं दाम

Petrol-Diesel Price: 12 जुलाई 2023 से एक बार फिर कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा चल रही है। 28 जुलाई को यह 83.38 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था। ऐसे में अगर आने वाले समय में कीमतों में बढ़ोतरी होती है, जो कटौती की संभावना कम हो जाएगी।

petrol price

Petrol-Diesel Price:लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अगस्त का महीना बेहद अहम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए, एक बार मायूसी हाथ लग सकती है। इसके पहले सरकार ने कहा था कि अगर तेल की कीमतें स्थिर रहती है तो कीमतों में कटौती की जा सकती है। लेकिन ब्रेंट क्रूड की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई है। ऐसे में अगर कीमतें कम नहीं होती है तो कटौती का इंतजार और लंबा हो सकता है। हालांकि जिस तरह खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ी हैं, उसे देखते हुए कटौती का प्रेशर जरूर बन गया है।

संबंधित खबरें

अगस्त में कटौती की जताई थी उम्मीद

संबंधित खबरें

इसके पहले जून में रिसर्च फर्म जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने दावा किया था कि अगस्त में तेल कंपनियां प्रति लीटर 4-5 रुपये की कटौती कर सकती है। तेल कंपनियों को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी रहेगी। इसके अलावा नवंबर-दिसंबर के दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। उसे देखते हुए कीमतों में कटौती की कहीं ज्यादा संभावना है। अभी दिल्ली में 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर कीमत है। लेकिन मौजूदा रेट नई समीकरण पैदा कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed