पेट्रोल-डीजल पर बड़ी राहत की तैयारी,कंपनियां 4-5 रुपये प्रति लीटर घटा सकती हैं कीमतें

Petrol-Diesel Price May Cut Down:जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज द्वारा जारी रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि कि इस वक्त तेल कंपनियों की वैल्‍युएशन बेहतर है। इसके बावजूद फ्यूल मार्केटिंग बिजनेस में इनकम को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इसके बावजूद चुनावों को देखते हुए कीमतों में 4-5 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं।

petrol-diesel price

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की संभावना

तस्वीर साभार : IANS

Petrol-Diesel Price May Cut Down By 4-5 Rupees Per Litre:लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का इंतजार कर रहे आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकती हैं। तेल कंपनियां प्रति लीटर 4-5 रुपये की कटौती कर सकती हैं। कंपनियां यह कटौती अगस्त से कर सकती हैं। तेल कंपनियों को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी रहेगी। इसके अलावा नवंबर-दिसंबर के दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। उसे देखते हुए कीमतों में कटौती की कहीं ज्यादा संभावना है। अभी दिल्ली में 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर कीमत है।

क्या कहती है रिपोर्ट

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज द्वारा जारी रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि कि इस वक्त तेल कंपनियों की वैल्‍युएशन बेहतर है। इसके बावजूद फ्यूल मार्केटिंग बिजनेस में इनकम को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इसके बावजूद चुनावों को देखते हुए कीमतों में 4-5 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं। हालांकि रिपोर्ट में यह भी चेताया गया है कि कि ओपेक प्लस (OPEC+) देश तेल उत्पादन में कटौती कर कीमतों को बढ़ोतरी की दिशा में रख रहे हैं, उसे देखते हुए अगले 9-12 महीनों के दौरान कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी भी हो सकती है। जिसका दबाव तेल कंपनियों पर पड़ेगा। ऐसे में ब्रेंट क्रूड की कीमत 85 डालर से ज्‍यादा होना परेशानी का सबब बन सकता है।

सरकार ने भी दिए हैं कटौती के संकेत

इसके पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के संकते दिए थे। उन्होंने कहा था कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें स्थिर रहती हैं तो तेल कंपनियां में कीमतों में कटौती पर विचार कर सकती हैं। इसके पहले मई 2022 पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हुई थी। उस वक्त केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited