Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के घटे दाम, जानें अपने शहरों के रेट

Petrol-Diesel Prices Today: मई 2022 के बाद यह पहली बार है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की गई हैं और यह 2024 के लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले आई हैं।

आपके शहर में कितनी कम हुई कीमत

Petrol, Diesel Prices Today: गुरुवार शाम को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोणणा के बाद नई दरें शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। इनकी कीमतें करीब दो साल से स्थिर बनी हुई थीं। यह कदम आम चुनाव की तारीखों का ऐलान करीब होने के बीच आया है। इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जो पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

आपके शहर में पेट्रोल की नई कीमतें? (Petrol Price Today City Wise)

क्रंशहरपेट्रोल की नई कीमतें
1नई दिल्ली94.72 रुपए प्रति लीटर
2मुंबई 104.21 रुपए प्रति लीटर
3कोलकाता 103.96 रुपए प्रति लीटर
4चेन्नई100.75 रुपए प्रति लीटर

आपके शहर में डीजल की नई कीमतें? (Diesel Price Today City Wise)

क्रंशहरडीजल की नई कीमतें
1नई दिल्ली87.62 रुपए प्रति लीटर
2मुंबई 92.15 रुपए प्रति लीटर
3कोलकाता 90.76 रुपए प्रति लीटर
4चेन्नई92.34 रुपए प्रति लीटर
End Of Feed