Petrol-Diesel Rate Today, 14 November 2022: जानें दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में आज कितनी बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत

Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 14 November 2022:भारत में इस साल मई से पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है। फ्यूल प्राइस फ्रीज से सरकारी तेल विपणन कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है।

Petrol-Diesel Rate Today

Petrol-Diesel Rate Today, 14 November 2022: सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा की। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) जैसे राज्य द्वारा संचालित तेल विपणन कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों के अनुरूप हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन की कीमत को अपडेट करती हैं। 14 नवंबर को भी ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं होने की वजह से 170 दिनों से भी ज्यादा समय से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है।

ताजा मूल्य अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 106.31 रुपये और डीजल के लिए 94.27 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 102.63 रुपये और 94.24 रुपये प्रति लीटर है। भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की 87.89 रुपये है।

End of Article
डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें

Follow Us:
End Of Feed