Petrol-Diesel Rate Today, 25 Oct 2022: यहां मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल, देख लें पूरी लिस्ट

'Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 25 October 2022: तेल विपणन कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन की नई कीमत नोटिफाई करती हैं। हालांकि, इस साल मई के अंत से पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है।

Petrol-Diesel Rate Today: देश में कहां मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल?

Petrol-Diesel Rate Today, 25 October 2022: अगर त्योहारों में आपका भी बहुत खर्चा हो गया है तो अब आपको संभलकर खर्च करना चाहिए। पैसे बचाने हैं तो गैर जरूरी चीजें ना खरीदना ही समझदारी है। वहीं अगर आप रोजाना अपनी कार या बाइक से काम पर जाते हैं तो पहले देख लेना चाहिए कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम क्या है और सबसे सस्ता ईंधन कहां मिल रहा है।

देश में कई जगहों पर एक लीटर पेट्रोल 100 रुपये से भी कम कीमत पर मिल रहा है। जी हां, अगर आप नहीं जानते कि देश में कहां पेट्रोल 100 रुपये से कम है, तो नीचे पूरी लिस्ट दी गई है।

शहरपेट्रोल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में)
दिल्ली96.72 रुपये
गुरुग्राम96.71 रुपये
नोएडा97.00 रुपये
चंडीगढ़96.20 रुपये
लखनऊ96.44 रुपये
डीजल की बात करें, तो इसकी कीमत पेट्रोल की तुलना में कम है। कई जगहों पर डीजल 90 रुपये से ज्यादा है और कई जगहों पर 90 रुपये से कम। आइए जानते हैं देश में कहां डीजल का दाम 90 रुपये से कम है।
शहरडीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में)
दिल्ली89.62 रुपये
गुरुग्राम89.59 रुपये
बेंगलुरु87.89 रुपये
चंडीगढ़84.26 रुपये
लखनऊ89.64 रुपये
मालूम हो कि देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगभग पांच महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंगलवार को भी इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन जैसी सरकारी सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।
End Of Feed