Petrol-diesel Price: खुशखबरी! सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, 40 पैसे प्रति लीटर की कमी, आज से घटेंगे दाम
Petrol-diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है, ये काफी समय बाद चेंज किया गया है, ये बदलाव 1 नबंवर से लागू होने जा रहा है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है
गौर हो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत काफी समय से 95 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई है इस स्थिति के चलते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और कुछ समय के लिए स्थिर रहने के कारण कीमतों में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही थी।
ईंधन की कीमतों में गिरावट छह महीने से अधिक समय तक स्थिर रहने के बाद आई है, ये जो हालात बन रहे हैं उससे कीमतें कम करने के निर्णय लेने में कंपनियों को थोड़ी सुविधा रही।
1 नवंबर से 40 पैसे की कटौती
मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत यह 106.31 रुपए थी वहीं राजधानी दिल्ली का बात करें तो यहां 96.72 रुपए थी, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और चेन्नई में 102.63 रुपए प्रति लीटर का भाव रहा, 1 नवंबर से 40 पैसे की कटौती के साथ पेट्रोल थोड़ी सी मगर घटी कीमत पर बिकेगा।
इससे पहले पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव 7 अप्रैल को हुआ था
गौर हो कि इससे पहले पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव 7 अप्रैल को हुआ था, वहीं उसके बाद 22 मई से केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसका असर दिखा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited