Petrol-Diesel Sales: अप्रैल के पहले 15 दिनों में पेट्रोल की बिक्री बढ़ी, पर डीजल की मांग में आई गिरावट

Petrol-Diesel Sales: 15 अप्रैल तक डीजल की मांग 9.5 प्रतिशत घटकर 31.4 लाख टन रह गई। पेट्रोल की कीमतों में कटौती की वजह से निजी वाहनों का इस्तेमाल बढ़ने के कारण बिक्री बढ़ गई।

पेट्रोल की बिक्री बढ़ी, डीजल की मांग घटी

मुख्य बातें
  • अप्रैल में अब तक पेट्रोल की बिक्री बढ़ी
  • डीजल की मांग में गिरावट दर्ज
  • एलपीजी की मांग 11.6 प्रतिशत घटी

Petrol-Diesel Sales: देश में पेट्रोल की खपत अप्रैल के पहले पखवाड़े (शुरुआती 15 दिन) में 7 प्रतिशत बढ़ गई जबकि डीजल की बिक्री में 9.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पब्लिक सेक्टर की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। भीषण गर्मी के मौसम की शुरुआत से पहले पेट्रोल और डीजल बिक्री के संबंध में परस्पर विरोधी आंकड़े सामने आए हैं। तीनों पब्लिक सेक्टर की पेट्रोलियम कंपनियों का फ्यूल मार्केट के 90 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण है। आंकड़ों से पता चलता है कि एक से 15 अप्रैल के दौरान पेट्रोल की बिक्री बढ़कर 12.2 लाख टन हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 11.4 लाख टन थी।

ये भी पढ़ें -

डीजल की मांग घटी

15 अप्रैल तक डीजल की मांग 9.5 प्रतिशत घटकर 31.4 लाख टन रह गई। पेट्रोल की कीमतों में कटौती की वजह से निजी वाहनों का इस्तेमाल बढ़ने के कारण बिक्री बढ़ गई। लेकिन फसल कटाई के मौसम के साथ गर्मी बढ़ने पर कारों में एयर कंडीशनिंग की मांग बढ़ने पर आगे चलकर डीजल की मांग बढ़ने का अनुमान है।

End Of Feed