Petrol-Diesel Price:कंपनियों का दावा-डीजल पर घाटा तो पेट्रोल पर कमाई घटी, कांग्रेस बोली 2 साल में 38 फीसदी सस्ता हुआ कच्चा तेल

Petrol-Diesel Price Today: कंपनियों के अनुसार डीजल पर लगभग तीन रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। इसी के साथ पेट्रोल पर मुनाफा मार्जिन भी कम होकर लगभग तीन-चार रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पेट्रोल-डीजल पर राहत के आसार नहीं

Petrol-Diesel Price Today:चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने के आसार कम दिख रहे हैं। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने कहा है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हालिया मजबूती आने से डीजल पर प्रति लीटर लगभग तीन रुपये का घाटा हो रहा है। जबकि पेट्रोल पर उनका मुनाफा घटा है। इस वजह से पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियां कीमतों में कटौती करने से परहेज कर रही हैं। अप्रैल, 2022 से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। इस समय बाजार में सरकारी तेल कंपनियों की 90 फीसदी हिस्सेदारी है।
संबंधित खबरें

क्यों नहीं घट रहे दाम

तेल इंडस्ट्री से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि डीजल पर घाटा हो रहा है। हालांकि यह सकारात्मक हो गया था लेकिन अब तेल कंपनियों को लगभग तीन रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। इसी के साथ पेट्रोल पर मुनाफा मार्जिन भी कम होकर लगभग तीन-चार रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोलियम कीमतों में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारतीय ऊर्जा सप्ताह के दौरान संवाददाताओं से कहा कि सरकार कीमतें तय नहीं करती है और तेल कंपनियां सभी आर्थिक पहलुओं पर विचार करके अपना निर्णय लेती हैं। इसके साथ ही पुरी ने कहा, ''तेल कंपनियां कह रही हैं कि अभी भी बाजार में अस्थिरता है।
संबंधित खबरें

85 फीसदी आयात पर निर्भर भारत

संबंधित खबरें
End Of Feed